Coconut Milk Shake: गर्मी में अलग-अलग तरह के शेक पीने में अच्छे लगते हैं. आप नाश्ते में कभी मैंगो शेक, कभी बनाना शेक, स्ट्रॉबेरी शेक और कभी कोकोनट मिल्क शेक बना सकते हैं. आपने कच्चा नारियल या नारियल की चटनी तो खाई होगी, लेकिन कोकोनट मिल्क शेक शायद ही पिया होगा. आज हम आपको कोकोनट मिल्क शेक बनाना बता रहे हैं. ये पीने में बहुत टेस्टी लगता है. बच्चों को भी ये शेक खूब पसंद आएगा. कोकोनट मिल्क शेक एक हेल्दी ड्रिंक है. घर आए मेहमानों को भी आप इसे सर्व कर सकते हैं. जानते हैं कैसे बनाएं कोकोनट मिल्क शेक.
कोकोनट मिल्क शेक बनाने के लिए सामग्री
- आधा कटोरी नारियल
- आधा गिलास नारियल पानी
- एक चौथाई गिलास दूध
- 2 स्पून चीनी
- थोड़े आइस क्यूब
कोकोनट मिल्क शेक की रेसिपी
- कोकोनट मिल्क शेक बनाने के लिए आप सबसे पहले किसी ब्लैंडर के जार में नारियल, दूध, चीनी और नारियल पानी डालें
- अब इन सारी चीजों को ब्लैंडर में अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- आपको इसे तब तक चलाना है जब तक कि इसका अच्छा और स्मूद पेस्ट न बनकर तैयार हो जाए.
- अब आपको कोकोनट मिल्क शेक में आइस क्यूब्स डालने हैं.
- किसी कांच के गिलास में डालें और ठंडा-ठंडा कोकोनट मिल्क शेक सर्व करें.
- बच्चों को नाश्ते में या शाम को ये शेक दे सकते हैं. ये काफी हेल्दी और टेस्टी लगता है.
- आप घर आने वाले मेहमानों को भी ये शेक सर्व कर सकते हैं.
- गर्मियों में कोकोनट मिल्क शेक पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे पेट की समस्याएं कम होती हैं.
ये भी पढ़ें:
Kitchen Tips: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन चंगेजी, जानें इसकी बेहद आसान रेसिपी