Kitchen Hacks: Cooker नहीं कर रहा ठीक से काम? अपनाएं ये टिप्स
Kitchen Hacks: अगर आपके प्रशर कुकर में मेंटेनेंस की वजह से कोई समस्या आई है तो आपका प्रेशर कुकर भी घर पर ही ठीक हो सकता है.चलिए जानते हैं कैसे.
Cooker Hacks: शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां पर कुकर का इस्तेमाल ना होता हो. कई बार कुकर के पुराने होते ही उसका काम कम हो जाता है और प्रेशर बिल्ड अप भी खत्म हो जाता है. ऐसे में अगर देखा जाए तो कई लोग प्रेशर कुकर को सुधरवाने के लिए लेकर जाते हैं तो कुछ लोग नया कुकर ही खरीद लेते हैं. लेकिन कुकर में कुछ-कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो बहुत आसानी से ठीक हो जाती है. वहीं अगर आपके प्रशर कुकर में मेंटेनेंस की वजह से कोई समस्या आई है तो आपका प्रेशर कुकर भी घर पर ही ठीक हो सकता है. यहां आपको कुकर को लेकर कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिससे आपका कुकर भी पहले जैसा हो जाएंगा.चलिए जानते हैं कैसे.
कुकर में प्रेशर न बनने पर- अगर आपके प्रेशर कुकर में प्रेशर नहीं बन रहा हैं तो आपको सबसे पहला काम करना है कि उसकी रबर की चेकिंग करें क्योंकि कुकर की रबर में अगर जरा सा कट लग जाता है तो भी प्रेशर नहीं बनता है. इसलिए कुकर की रबर को हर 6 महीने बदलते रहना चाहिए.
स्टीम हो रही है लीक- अगर आपके प्रेशर कुकर की स्टीम बार-बार लीक हो रही है तो इसका एक कारण तो प्रेशर कुकर की रबर हो सकती हैं और दूसरा कारण ढक्कन में कोई कमी भी हो सकती है. अगर आपके प्रेशर कुकर के ढक्कन में दिक्कत है तो आपको एक बार उसे रिपेयर करवाना ही होगा. उसे ऐसे ही इस्तेमाल करते रहना ठीक नहीं हैं.
खाना जल रहा है- अगर आपके कुकर में कुछ भी बनाने पर जल रहा है तो हो सकता हैं कि आपके प्रेशर कुकर में एक्स्ट्रा प्रेशर बन रहा हो. वहीं बता दें कि एक्स्ट्रा प्रेशर बिल्ड होना खतरनाक भी हो सकता है. इसलिए इसे तुरंत रिपेयर करवाएं.
ये भी पढे़ं
Kitchen Hacks: फूलगोभी और पालक में लग गए हैं कीड़े? फॉलो करें ये टिप्स
Kitchen Hacks: खाने को फ्राई करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, खाना बनेगा और भी टेस्टी