एक्सप्लोरर
Advertisement
Garlic Peeling Tips: लहसुन छीलने का आसान तरीका, न समय लगेगा न मेहनत
Garlic Peeling: लहसुन छीलना किसी मुसीबत से कम नहीं है. जब लहसुन की चटनी बनानी हो तब तो अलग से दो तीन घंटे चाहिए होते हैं. यहां बताई जा रही दो आसान टिप्स से आपका काम आसान हो जाएगा.
Kitchen Hacks: घर में किसी को गलती करने पर सजा देनी हो तो लहसुन छीलने के लिए दे दीजिए... सच में इससे बड़ी सजा कोई नहीं हो सकती! खैर, ये तो हुई मजाक की बात लेकिन ये एक ऐसा काम है, जो कुकिंग करने वालों को हमेशा परेशान करता है. इस काम में समय अधिक लगता है और यह बहुत बोरिंग भी है. हालांकि अब और अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए दो ऐसी आसान ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनके जरिए लहसुन छीलना काम नहीं रहेगा बल्कि खेल बन जाएगा...
लहसुन छीलने का पहला आसान तरीका
- आप लहसुन की कलियों को अलग-अलग कर लें और इन्हें एक बाउल में रख लें. अब माइक्रोवेव ऑन करें और कुछ सेकंड्स के लिए इस लहसुन की कलियों को माइक्रोवेव कर लें. अगर कलिया बहुत पतली और नाजुक है तो 10 से 15 सेकंड, अधिक मोटी और ठोस है तो 15 से 20 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें.
- अब इन्हें निकालकर हल्का-सा ठंडा होने दें और फिर छीलना शुरू करें. इनका छिलका कड़ा हो जाएगा और फटाफट लहसुन छिल जाएगा. आप चाहें तो खाली समय में इस विधि से अधिक मात्रा में लहसुन छीलकर इन्हें फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं. ताकि बार-बार यह प्रक्रिया ना दोहरानी पड़े और कुकिंग आसान हो जाए.
दूसरी विधि
- लहसुन छीलने की जो दूसरी विधि हम आपके लिए लेकर आए हैं, दरअसल इसमें आपको लहसुन छीलना ही नहीं है. बल्कि आप लहसुन की कलियों को अलग-अलग करके, लहसुन प्रेस में छिलके सहित उपयोग करें. लहसुन प्रेस आपको किसी भी उस शॉप पर मिल जाएगी, जहां से आप किचन यूटेंशिल्स खरीदते हैं.
- हालांकि ज्यादातर लोग गार्लिक प्रेस का उपयोग करते समय इसमें लहुसन को छीलकर डालते हैं. जबकि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं होती है. आप लहसुन की कलियों को छिलके सहित इसमें डाले, जब प्रेस करेंगे तो सिर्फ लहसुन बाहर आएगा, छिलके अंदर ही रह जाएंगे, जिन्हें आप प्रेस की क्लिनिंग के समय साफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ज्यादा पक गया है केला तो फेकने की जगह ऐसे करें उपयोग
यह भी पढ़ें: बढ़ जाएगा खीरे का स्वाद और इंट्रस्टिंग लगेगा खाने का तरीका, अपनाएं ये विधि
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion