(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kitchen Hacks: क्या दाग लगने से Plastic के बर्तन हो गए हैं खराब? तो इन टिप्स को करें फॉलो
Kitchen Hacks: प्लास्टिक के बर्तन यूज करने वाले लोग हमेशा इनमें दाग लग जाने के कारण परेशान रहते हैं. आप इन टिप्स को फॉलो करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.
How to Clean Plastic Utensils: आजकल ज्यादातर लोग प्लाटिक के बर्तन यूज करने लगे हैं. बच्चों का टिफिन बॉक्स हो या फिर खाना सर्व करने वाली क्रॉकरी हो अगर उस पर दाग लगा रह जाए तो उसकी खूबसूरती बिगड़ जाती है. प्लास्टिक के बर्तन यूज करने वाले लोग हमेशा ये शिकायत करते हैं जो सच भी है. अगर आप भी प्लास्टिक के बर्तन में खाने की कोई चीज रख देते हैं तो उस पर दाग रह जाता है. अगर आप भी इसी परेशानी से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे इन टिप्स को फॉलो करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं...
ऐसे दूर करें प्लास्टिक (Plastic) के बर्तनों पर लगे दाग और महक
सिरका (Vinegar)
प्लास्टिक के बर्तनों से दाग हटाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप प्लास्टिक के बर्तनों पर थोड़ा सिरका छिड़क दें और उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. 10 मिनट बाद आप बर्तन को स्क्रब करें और अच्छे से साफ करें. ऐसा करने से बर्तन से खाने की महक और दाग दोनों निकल जाएगी और आपका बर्तन पहले की तरह नया जैसा हो जाएगा.
बेकिंग सोडा (Baking Soda)
प्लास्टिक के बर्तन से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा भी अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए आप एक बड़े बर्तन में गर्म पानी भरकर उसमें 4 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस पानी में कुछ देर के लिए गंदे प्लास्टिक के बर्तनों को डालकर छोड़ दें. इसके बाद 30 मिनट बाद बर्तनों को स्क्रब करें और रगड़कर साफ करें और पानी से धो ले. ऐसा करने से आपके बर्तन पहले की तरह चमक उठेंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें.
Kitchen Hack: फ्रिज से आ रही बदबू को ऐसे करें दूर, अपनाएं ये घरेलू टिप्स
Kitchen Hack: स्नैक्स में बनाना हो कुछ खास, तो चाय के साथ बनाएं Crispy Sweet Corn