किचन में कुकिंग करते समय फॉलो करें ये कुकिंग टिप्स, काम होगा आसान
कुकिंग टिप्स न केवल शुरुआती लोगों के लिए बल्कि एक्सपर्ट महिलाओं के भी काम आते हैं. हम आपको कुछ ऐसी तरकीबें बताएंगे जो आपके काम को आसान करने के साथ खाने को भी स्वादिष्ट बनाएंगी.
कुकिंग टिप्स न केवल शुरुआती लोगों के लिए बल्कि एक्सपर्ट महिलाओं के भी काम आते हैं. ऐसे में अगर आप भी किचन में कुछ स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स की तलाश में हैं तो कुछ ट्रिक्स अपना सकते हैं. ऐसा करने से आपका समय और एनर्जी दोनों बचती हैं. इसके साथ ही ये ट्रिक्स खाने को भी पौष्टिक बनाते हैं. जी हां, जब खाना पकाने की बात आती है तब नमक और मासाले की सही मात्रा खाने के अच्छे स्वाद को पाने के लिए बहुत जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी तरकीबें बताएंगे जो आपके काम को आसान करने के साथ खाने को भी स्वादिष्ट बनाएंगी. चलिए जानते हैं.
प्याज को बिना जलाए कैसे भूनें?- प्याज को एक-एक करके लें और उसकी जड़ और ऊपर का हिस्सा निकाल दें. छिलका हटा दें. अब प्याज को दो भागों में काट लें और समान रूप से काट लें. प्याज के कट जाने के बाद एक कढ़ाही में तेल डालें और आंच धीमी ना हो. ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज को कभी भी धीमी आंच पर नहीं भूनना चाहिए क्योंकि ये तेल को सोख लेता है.
बैंगन का भरता बनाएं टेस्टी- बैंगन का भरता टेस्टी बनाने के लिए इसे भूनना होता है. वहीं इसे बनाते समय आपकी हथेली चिपचिपी हो सकती हैं. इसलिए जली हुई स्किन को हटाने के लिए इसे पानी मे डुबोएं. वहीं अगर बैंगन में बीज ज्यादा है तो यह स्वाद पर असर डाल सकता है. ऐसे में जले हुए बैंगन को काटते समय बीज निकालना सबसे अच्छा रहता है. इससे बैंगन के भरते में एक नया स्वाद भी मिलता है.
चावल और नूडल्स को तवे में चिपकने से इस तरह बचाएं- अक्सर महिलाओं की शिकायत होती है कि घर में जब भी चावल या नूड्ल्स को कढ़ाही में पकाती है तो वे बर्तन में चिपक जाता है. ऐसे में पैन को तेज आंच पर गर्म करें और इसे तब तक पकाएं जब तक कि यह धुएं के रंग का न हो जाएं, फिर इस तेल को एक अलग बर्तन में निकाल लें. इसके बाद अब पैन को फिर से गर्म करें. इस तरह से आपका पैन कुछ देर के लिए नॉन स्टिक बन जाएगा. इससे चावल और नूडल्स दोनों नहीं चिपकेंगे.
ये भी पढे़ं-सब्जी बनाते समय एड करें ये चीजें, स्वाद होगा दोगुना
होली स्पेशल: त्योहार पर बनाएं बेसन की बर्फी, बड़ी सिंपल है रेसिपी