Chocolate Cake Recipe: अगर आप ग्लूटन फ्री डाइट लेते हैं तो आपको बड़ा सोच समझकर खाना होता है. कुछ लोगों को केक खाने की क्रेविंग होती है, लेकिन ग्लूटन फ्री केक आसानी से मिलता नहीं है इसलिए मन मारकर रहना पड़ता है. अगर आप ग्लूटन फ्री डाइट लेते हैं तो हम आपको टेस्टी चॉकलेट केक बनाना बता रहे हैं. इस केक से आपकी क्रेविंग भी शांत हो जाएगी और आप केक का स्वाद भी ले पाएंगे. चॉकलेट के खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है. बच्चों से लेकर बड़ों सभी को चॉकलेट से बना ये केक खूब पसंद आएगा. ये केक काफी हेल्दी भी है. इसमें बादाम, बटर और डार्क चॉकलेट डालकर तैयार किया जाता है. जानिए कैसे घर में आसानी से बना सकते हैं. ग्लूटन फ्री चॉकटेल केक. 


ग्लूटन फ्री चॉकलेट केक के लिए सामग्री



  • शक्कर- 200 ग्राम 

  • बादाम पाउडर- 200 ग्राम 

  • अंडे- 5 

  • मक्खन- 125 ग्राम 

  • डार्क चॉकलेट- 240 ग्राम पिघली हुई 


ग्लूटन फ्री चॉकलेट केक की रेसिपी
1- आपको केक बनाने के लिए अवन को 160 सेंटीग्रेट पर प्री-हीट करना है.
2- अब एक बाउल में शक्कर, बादाम पाउडर, अंडा और बटर को एक साथ मिलाएं. 
3- इसमें डॉर्क चॉकलेट मिलाकर एक जैसा गाढ़ा पेस्ट बनाएं और मिश्रण बना लें.
4- अब पूरे मिश्रण को केक मोल्ड में डालकर गर्म किए हुए अवन में आधा घंटे तक बेक करें.
5- केक को अवन से निकालें और डॉर्क चॉकलेट से सजाकर सर्व करें.


ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: डिनर में बनाएं एप्रिकॉट कोफ्ता करी, खाने को बनाएं लज़ीज़