Iron Cookware: पुराने जमाने में लोग मिट्टी और लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करते थे. इससे आपके शरीर को बहुत सारे फायदे पहुंचते हैं. लोहे की कड़ाही और लोहे के बर्तनों में खाना पकाने का चलन हमारे देश में ही नहीं बल्कि कई दूसरे देशों में भी है.
हालांकि अब लोग अपनी रसोई में नॉन स्टिक बर्तनों का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं, लेकिन जो लोग स्वास्थ्य को लेकर सचेत हैं वो फिर से मिट्टी और लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करने लगे हैं.
आज हम आपको लोहे की कड़ाही में बने खाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं. अगर आप डेली लोहे की कड़ाही में खाना बनाते हैं तो इससे शरीर को भरपूर आयरन मिलता है. जानते हैं लोहे की कड़ाही में खाना बनाने के फायदे?
1- आयरन की कमी पूरी- लोहे के बर्तनों में खाना बना कर खाने से शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है. शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आप लोहे के बर्तन में खाना बनाएं. आयरन की कमी को पूरा करने में लोहे की कढ़ाई काफी मदद कर सकती है.
2- नॉन स्टिक होती है- आप लोहे की कड़ाही को नॉन स्टिक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें किसी तरह के सिंथेटिक मटेरियल का इस्तेमाल नहीं होता है जिससे खाने में कोई कैमिकल नहीं पहुंचते हैं. लोहे की कड़ाही में आप काफी कम तेल में भी खाना बना सकते हैं इससे आपके वेट लॉस रूटीन में भी मदद मिलेगी.
3- ज्यादा देर तक गर्म रहती है- लोहे के बर्तनों में तवा हो या लोहे की कड़ाही ये सभी जल्दी गरम होते हैं. लोहे के तवे पर रोटी बनाना काफी फायदेमंद होता है. एक बार गर्म होने के बाद लोहा लंबे समय तक गर्म रहता है. लोहे के बर्तन नॉन स्टिक की तुलना में काफी देर तक गर्म रहते हैं.
4- लंबे समय तक चलें- नॉन स्टिक बर्तन की अगर अच्छी तरह से देखभाल नहीं की जाए तो ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. वहीं लोहे के बर्तन काफी लंबे समय तक चलते हैं. इन्हें साफ करने में भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत नहीं होती है. लोहे की कढ़ाई का आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
5- सस्ती होती है- लोगे के बर्तन दूसरे बर्तनों के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं. इसे आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस तरह के बर्तनों को साफ करना भी आसान होता है. आप मेटल के जूने से इसे साफ कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आपके कुकर की Rubber हो गई है ढीली, इन आसान टिप्स को अपनाकर करें इसे ठीक
</