होली पर अगर आप घर में पार्टी करना चाहते हैं तो मेहमानों के लिए कॉकटेल बना सकते हैं. कॉकटेल किसी भी पार्टी में रंग जमाने के लिए काफी है. ऐसे कई सारे कॉकटेल हैं जो आपकी होली पार्टी के लिए बेहतरीन हो सकते हैं. इससे आपके घर आने वाले मेहमान और दोस्त भी खुश हो जाएंगे और पार्टी में एक नया फ्लेवर भी जुड़ जाएगा. कॉकटेल एक अल्कोहलिक मिक्स ड्रिंक होता है, जिसमें आप तरह-तरह के फ्रूट जूस और ड्रिंक्स को मिलाकर तैयार करते हैं. अगर आप ड्रिंक से परहेज करते हैं तो आप घर पर बने ये टेस्टी कॉकटेल्स ट्राई कर सकते हैं. जानते हैं घर पर कॉकटेल बनाने की रेसिपी.
1- अनानास कोलाडा- घर पर आसानी से आप अनानास से कॉकटेल बना सकते हैं. इसके लिए पाइनेप्पल के टुकड़े, एक चुटकी चीनी, थोड़ी कोकोनट क्रीम, व्हाइट रम, बर्फ और फ्रेश पाइनेप्पल जूस को एक साथ ब्लैंडर में ब्लेंड कर लें. अब इसे एक कॉकटेल गिलास में डालें और एक अनानास का टुकड़ा सजाने के लिए लगा दें.
2- वोदका मार्टिनी- वोदका मार्टिनी बनाने के लिए आपको कॉकटेल शेकर में 50 ML वोदका, 1 बड़ी स्पून ड्राई-वरमाउथ और थोड़ी आइस को एक साथ मिलाकर ब्लैंड कर लें. अब ठंडी-ठंडी मार्टिनी को एक गिलास में डालकर नींबू की स्लाइस से सजा दें.
3- कॉस्मोपॉलिटन- अगर आप घर पर कॉस्मोपॉलिटन कॉकटेल बना रहे हैं तो इसके लिए किसी शेकर में 45 ML वोदका और 45 ML क्रैनबेरी जूस मिला लें, इसमें बहुत सारी बर्फ डाल दें. अब इसमें 2 कागजी नींबू का रस मिला दें. अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह हिलाएं और एक मार्टिनी ग्लास में डाल दें. अब एक संतरे का छिलका लें और इसे स्वाद बढ़ाने के लिए ड्रिंक में डाल दें.
4- शराब और कुनैन का पानी- ये एक शानदार कॉकटेल है इसमें पहले थोड़ी सी जिन डालें. अब इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से थोड़ा सोड़ा वॉटर डालकर इसमें कागजी नींबू का रस निचोड़ दें. अगर आपको इसे अट्रेक्टिव बनाना है तो आप इसमें एक ताजा नींबू का टुकड़ा डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दूध फट जाए तो पनीर बनाने के अलावा इन चीजों में करें इस्तेमाल, मिलेंगे फायदे