करेला की सब्जी तो आपने खूब खायी होगी, लेकिन करेला की चाट शायद ही चखी हो. होली या कोई और मौका अगर आपका कोई स्पेशल चाट खाने का मन है तो आप फटाफट करेला की चाट बना सकते हैं. अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि करेला से चाट कैसे बनाई जा सकती है? तो आपको बता दें कि चाट में इस्तेमाल होने वाले करेला सब्जी वाले नहीं बल्कि मैदा से बनाए जाते हैं. मैदा से करेला जैसी शेप में करेला बनाए जाते हैं जिन्हें फ्राई करके चाट में इस्तेमाल किया जाता है. ये चाट बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. अगर आपने एक बार इसका स्वाद चख लिया तो बार-बार खाने का मन करेगा. जानते हैं करेला की चाट की रेसिपी.


करेला की चाट के लिए सामग्री 



  • मैदा - 250 ग्राम 

  • अजवायन - आधा छोटी स्पून

  • नमक - स्वादानुसार 

  • जीरा - आधा छोटी स्पून 

  • काली मिर्च - आधा छोटी स्पून 

  • तेल- 60 ग्राम मोयन के लिए 

  • तेल - तलने के लिए

  • आलू - 2 उबले हुए

  • दही - 1 कप

  • मीठी चटनी - आधा कप

  • हरी चटनी - आधा कप

  • भुना जीरा - 1 छोटी स्पून

  • काला नमक - स्वादानुसार

  • लाल मिर्च - स्वादानुसार

  • बेसन के सेव - 1 कप

  • हरा धनियां - 1 टेबल स्पून कटा हुआ

  • कसी हुई मूली और कुछ अनार के दाने
      
    करेला की चाट बनाने की रेसिपी
    1- सबसे पहले मैदा को छानकर तेल, नमक, अजवायन और काली मिर्च डाल कर मिला लें. अब इसमें पानी डालते हुए कड़ा आटा गूथ लें. 
    2- आटे को ढ़ककर सेट होने के लिए 20 मिनिट रख दें. 
    3- अब नींबू के जितनी बड़ी लोई लें और पतली पूड़ी बेल लें. 
    4- अब चाकू की मदद से लंबाई में काट लें जैसे मठरी बनाते हैं. ध्यान रखें कि आपको किनारे तक नहीं काटना है. 
    5- अब पूड़ी को दोनों ओर से उठाते हुए रोल करें, सारे करेले इसी तरह तैयार करने हैं. 
    6- कड़ाही में तेल गर्म करें और ब्राउन होने तक करेला को तलें. ध्यान रखें करेले आपको धीमी आंच पर तलने हैं. इसी तरह सभी करेला बनाकर तैयार कर लें. 
    7- अब चाट बनाने के लिए दही को छान कर पानी निकाल दें और फैट लें.
    8- अब सर्विंग प्लेट में पहले 2 करेले रखें उसके ऊपर दही डालें, अब सौंठ डालें, हरी चटनी डालें, उबले हुये आलू मैश करें.
    9- इसके ऊपर काला नमक, सेव, भुना हुआ जीरा और लाल मिर्च पाउडर डाल दें. चाट को हरा धनियां, कसी हुई मूली अनार दाने से सजाएं.
    10- अब करेला चाट पर खट्टी मीठा दोनों चटनी डालें और सर्व करें.

    ये भी पढ़ें: कबाब खाने के शौकीन हैं तो घर पर बनाएं हरेभरे पालक के कबाब, ये है रेसिपी