Kitchen Hacks: घर पर बनाएं मैगी मसाला, सिर्फ मैगी ही नहीं बढ़ाएं सब्जी का स्वाद
Home Made Maggie Masala: मैगी मसाला न सिर्फ मैगी का स्वाद बढ़ाता है बल्कि सब्जी का भी स्वाद बढ़ा देता है. आप घर पर मिलने वाले मसालों से ही आसानी से मैगी मसाला बना सकते हैं.
Maggie Masala Recipe: मैगी खाना तो बच्चों को बहुत पसंद होता है. रोटी सब्जी खाने में चाहे कितनी भी आनाकानी करें, लेकिन मैगी का स्वाद ऐसा होता है जिसे सभी पसंद करते हैं. मैगी में सबसे खास होता है उसका मसाला. मैगी मसाला का इस्तेमाल कई लोग सब्जियों या दूसरी डिश में भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मैगी मसाले में कोई सीक्रेट इंग्रीडिएंट नहीं मिलाए जाते हैं. इसे आप साधारण मसालों से आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. आज हम आपको बच्चों का फेवरेट मैगी मसाला बनाने की ट्रिक बता रहे हैं. आप इसे घर पर तैयार कर सकते है.
मैगी मसाला बनाने के लिए सामग्री
- 3 बड़ी स्पून प्याज का पाउडर
- 3 बड़ी स्पून लहसुन का पाउडर
- 10 स्पून चीनी पाउडर
- 1 ½ स्पून सौंठ पाउडर
- 3 बड़ी स्पून चिली फ्लैक्स
- 2 बड़ी स्पून जीरा
- 3 बड़ी स्पून काली मिर्च
- 1 बड़ी स्पून हल्दी
- 1 बड़ी स्पून मेथी दाना
- 2 ½ बड़ी स्पून कॉर्न फ्लार पाउडर
- 2 बड़ी स्पून अमचूर पाउडर
- 3-4 साबुत लाल मिर्च
- 2 बड़ी स्पून साबुत धनिया
- 2 तेजपत्ता
- स्वादानुसार नमक
मैगी मसाला बनाने की रेसिपी विधि
1- मैगी मसाला बनाने के लिए जीरा, धनिया, साबुत मिर्च, मेथी दाना, तेजपत्ता और काली मिर्च को 2 घंटे के लिए धूप में सुखा दें.
2- इसके बाद किसी पैन में मीडियम फ्लेम पर सभी साबुत मसालों को डालकर 4-5 मिनट तक भून लें.
3- अब इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा करने के लिए रख दें और बारीक पीस लें.
4- इस मसाले में लहसुन, प्याज, कॉर्न फ्लोर, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स, अमचूर, चीनी और नमक डालकर बारीक पीस लें.
5- मिक्सर में इसे सिर्फ 25 सेकेंड के लिए पीस लें और अब इस मसाले को छलनी से छान लें.
6- तैयार है घर का बना एकदम स्वादिष्ट और हेल्दी मैगी मसाला.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: सर्दियों में पेट और शरीर को गर्म रखना है, तो बनाएं बथुए की ये डिश, जानिए रेसिपी