Burn Vessel Cleaning Tips: दूध उबालते वक्त अक्सर महिलाएं कुछ न कुछ दूसरा काम करने लगती हैं, जिसकी वजह से दूध से ध्यान हट जाता है. कई बार तो दूध घंटों गैस पर उबलता रहता है, लेकिन याद ही नहीं रहती है. जब जलने की स्मैल आती है तो ध्यान आता है कि दूध गैस पर उबल रहा है. हालांकि तब तक दूध जल चुका होता और पैन काला पड़ चुका होता है. ऐसे में जले हुए बर्तन को में साफ करना अपने आप में बड़ा मुश्किल काम है. इससे दूध का बर्तन खराब हो जाता है और काफी दिन तक जले की स्मैल आती रहती है. आज हम आपको जले दूध वाले पैन और जद्दी निशानों को छुड़ाने की कुछ टिप्स दे रहे हैं. आप इस तरह आसानी से बर्तन साफ कर सकते हैं.
नमक से साफ करें- जले हुए दूध के पैन को आप नमक से साफ कर सकते हैं. इसके लिए बर्तन में 2 चम्मच नमक डालें और थोड़ा डिश लिक्विड डालकर पैन में पूरा पानी भर दें. अब पैन को करीब 1 घंटे तक भीगने दें. अब किसी लकड़ी के चम्मच से इसे खुरच लें और फिर जूने से साफ कर दें.
नींबू से साफ करें- बर्तन में लगे जिद्दी जले के निशान छुड़ाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वास्तव में काफी आसान और अच्छा उपाय है. अगर दूध के जले के निशान हैं तो इसके लिए आपको पूरे पैन में पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस लगाना है. अब इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर किसी स्क्रबर से रगड़कर धो दें. पैन एकदम साफ हो जाएगा.
बेकिंग सोडा और सिरका से साफ करें- जले हुए पैन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पैन को गैस पर रखें और इसमें सिरका डाल दें. इस मिश्रण को करीब 10 मिनट तक उबालें और फिर पैन में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालकर रगड़ दें. इससे पैन या किसी बर्तन में लगे जिद्दी दाग एकदम साफ हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: वीकेंड पर बनाएं मखाने आलू स्पेशल टेस्टी सब्जी, जानें इसकी आसान रेसिपी