Remove Flies From House: बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़े बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. ऐसे में कई बार किचन में मक्खियां दिखने लगती हैं. चाहें हम घर को कितना भी साफ कर लें लेकिन एक-दो मक्खी जरूर कहीं न कहीं से आ जाती है. ये मक्खियां पूरे घर में हर जगह उड़ती रहती हैं और ज्यादातर खाने की चीजों पर आकर बैठती हैं. कई बार मक्खियां गंदी जगह पर बैठ जाती हैं और फिर किचन में खाने-पीने की चीजों पर आकर बैठती हैं. ऐसे में किचन में खाना दूषित हो जाता है. मक्खियां घर में बैक्टीरिया और जर्म्स को जन्म देती हैं और कई तरह के संक्रमण फैलाती हैं. अगर आप भी बारिश में मक्खियों से परेशान हैं तो आप इन घरेलू उपायों से मक्खियों को दूर भगा सकते हैं. जानते हैं कैसे?
1- तुलसी की पत्तियां- क्या आप जानते हैं तुलसी की पत्तियों की खुशबू से मक्खियां घर में नहीं आती हैं. तुलसी सभी के घरों में पाई जाती है. ऐसे में आप तुलसी के पत्तों से होममेड स्प्रे बना सकते हैं. इससे मक्खियां भाग जाएंगी. आप चाहें तो बाजार से भी तुलसी वाले स्प्रे खरीद सकते हैं. तुलसी स्प्रे बनाने के लिए करीब 15 पत्तों को गरम पानी में भिगो दें और थोड़ी देर बाद उसे मिक्स कर लें. अब इसे किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. जहां मक्खी दिखे आप स्प्रे कर सकते हैं.
2- मिर्ची स्प्रे- अगर घर में मक्खियां ज्यादा हो रही हैं तो आप मिर्ची स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खुशबू से मक्खियां दूर भाग जाती हैं. इस स्प्रे को छिड़कने के बाद मक्खियां खाने की चीजों पर नहीं बैठती है. इसे आप घर पर भी बना सकते हैं. इसके लिए आप 2-3 मिर्च लें और उन्हें मिक्सी में पीस लें. मिर्च पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर धूप में रख दें. 2-3 दिन बाद इसे बोतल में भरकर मक्खियों वाली जगह पर स्प्रे कर दें.
3- अदरक स्प्रे- अदरक के स्पे से भी मक्खियां दूर भाग जाती हैं. आप ये स्प्रे घर पर भी बना सकते हैं. इसके लिए करीब 4 कप पानी लें और उसमें 2 चम्मच सोंठ या कच्ची अदरक का पेस्ट डाल दें. अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इस मिश्रण को छानकर किसी स्प्रे बोतल में भर दें. अब आप इसे किचन या दूसरी किसी भी जगह स्प्रे कर सकते हैं.
4- एसेंशियल ऑयल- एसेंशियल ऑयल जैसे लॉन्ग का तेल, अजवाइन का तेल, पिपरमेंट ऑयल, लेमनग्रास ऑयल और दालचीनी का तेल भी मक्खियों को दूर भगा देता है. इसके लिए तेल की 10 बूंदे किसी बोतल में डालें, उसमें 2 कप पानी और 2 कप सफेद सिरका मिला दें. अब इसे मिक्स करके स्प्रे बोतल में भर लें. मक्खियों वाली जगह पर स्प्रे करें.
5- सेब का सिरका- एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं. इसके लिए 1/4 कप एप्पल साइड विनेगर लें और उसमें 50 बूंदे नीलगिरी का तेल डाल दें. अब इसे एक स्प्रे बोतल में डाल कर मिक्स कर लें और मक्खियों वाली जगह पर स्प्रे कर दें.
6- कपूर का इस्तेमाल- कपूर की महक बहुत तेज होती है. इससे मक्खियां तुरंत भाग जाती हैं. आप कपूर से घर पर स्प्रे बना सकते हैं. इसके लिए 8-10 कपूर की बॉल्स को पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में एक गिलास पानी डालकर किसी स्प्रे बोतल में भर लें. आपको जहां मक्खियां ज्यादा दिखें स्प्रे कर दें.
ये भी पढ़ें: कटे हुए फलों को लंबे समय तक काला पड़ने से कैसे बचाएं, अपनाएं ये ट्रिक्स