Kitchen Hacks: पनीर को लंबे समय तक कैसे रखें फ्रेश, इस ट्रिक से महीनों तक खराब नहीं होगा
Kitchen Hacks: अगर आप एक बार में ज्यादा पनीर खरीदकर ले आते हैं तो इसे कई दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं. आप इन 3 आसान तरीकों से पनीर को लंबे समय तक फ्रेश और मुलायम बनाएं रख सकते हैं.
![Kitchen Hacks: पनीर को लंबे समय तक कैसे रखें फ्रेश, इस ट्रिक से महीनों तक खराब नहीं होगा Kitchen Hacks How To Keep Paneer Fresh And Store For Long Time, Preserve Paneer In Fridge Kitchen Hacks: पनीर को लंबे समय तक कैसे रखें फ्रेश, इस ट्रिक से महीनों तक खराब नहीं होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/b163b472abc9ef5a56207172d2b8d1bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paneer Storage: पनीर ज्यादातर सभी को पसंद होता है. घर में पनीर की सब्जी, परांठे, सेंडविच या भुरजी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कई बार पनीर बच जाता है जिसे हम एक दो दिन चलाना चाहते हैं. ऐसे में पनीर को स्टोर करने का तरीका आपको आना चाहिए. कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनका पनीर फ्रिज में रखने पर भी जल्दी खराब हो जाता है. कुछ लोग कहते हैं कि पनीर को रखने पर स्वाद बदल जाता है वहीं कुछ लोगों का पनीर कड़ा हो जाता है. आज हम आपको पनीर को लंबे वक्त के लिए स्टोर करने का तरीका बता रहे हैं. इससे आप पनीर को 2 दिन से लेकर महीने भर तक रख सकते हैं. पनीर की फ्रेशनेस यूं ही बरकरार रहेंगी. जानते हैं पनीर को स्टोर करने के 3 तरीके.
1- पनीर को पानी में रखें- अगर आप 1-2 दिन के लिए पनीर को स्टोर करना चाहते हैं तो इसका सबसे सिंपल तरीका है कि आप पनीर को किसी बर्तन या डब्बे में डालें और उसमें पानी भर दें. अब पनीर को फ्रिज के अंदर रख दें. ध्यान रखें कि पनीर पानी में पूरी तरह से डूब जाए. अगर पनीर पानी में नहीं डूबेगा तो सख्त हो जाएगा और खट्टापन भी आ सकता है. इसस पनीर का रंग पीला और स्वाद में बदलाव आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: चावल में कीड़े लगने से बचाएं, सालों तक खराब नहीं होंगे चावल
2- पनीर को नमक वाले पानी में रखें- पूरे हफ्ते पनीर को फ्रेश रखना है तो आप इसे दूसरी तरह से स्टोर करें. इसके लिए आपको एक बाउल में पानी लेना है और उसमें एक चम्मच नमक डालना है. अब इस पानी में पनीर को डाल दें. पनीर पानी में पूरी तरह से डूबना चाहिए. आप इसे ढक कर रखें. 2 दिन बाद फिर से बाउल और पानी बदल दें. आपको पूरे हफ्ते हर 2 दिन बाद पानी को बदलते रहना है. इस तरह स्टोर करने से पनीर 7-10 दिनों तक चल सकता है.
3- पनीर को जिप बैग में रखें- इस तरह आप पनीर को महीने भर तक स्टोर करके रख सकते हैं. सबसे पहले पनीर के टुकड़े कर लें. अब इन टुकड़ों को एक ट्रे में रखकर फ्रीजर के अंदर रख दें. जब पनीर बर्फ के जैसा हार्ड हो जाए तो इसे जिप बैग में डालकर फ्रीजर में ही रख दें. जब भी आपको पनीर को इस्तेमाल करना हो इसे फ्रीजर से निकाल कर बाहर रख लें. अब पनीर को गुनगुने पानी में डाल दें. पनीर एकदम सॉफ्ट हो जाएगा. आप इस तरह से पूरे महीने पनीर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ज्यादा नमक से सब्जी का स्वाद हो गया है खराब, तो स्वाद ठीक करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)