Kitchen Hacks: गर्मी में घर में बनाएं कोल्ड कॉफी, मेहमान हो जाएंगे खुश
Cold Coffee Making Tips: घर में मेहमान आने पर आप गर्मी में कोल्ड कॉफी सर्व करें. कोल्ड कॉफी पीने में बहुत टेस्टी लगती है और आप इसे सिर्फ 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं. जानिए रेसिपी
Cold Coffee Recipe: गर्मी में कुछ ठंडा खाने का मन करता है. अगर घर में कोई मेहमान आ जाए, तो आप उन्हें कोल्ड कॉफी बनाकर पिला सकते हैं. खास बात ये है कि कोल्ड कॉफी बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आती है. गर्मियों में शरीर को ठंडक का अहसास दिलाती है कोल्ड कॉफी. कोल्ड कॉफी देखने में भी डिलीशियस डिश लगती है. कई बार बच्चे दूध नहीं पीते तो आप उन्हें इस तरह फ्लेवर बदलकर दूध पिला सकते हैं. आप बच्चों को कोल्ड कॉफी बनाकर दे सकते हैं. गर्मी में शरीर में तरावट और एनर्जी लाने के लिए आप कोल्ड कॉफी पी सकते हैं. आप घर पर आसानी से कोल्ड कॉफी बना सकते हैं. जानिए रेसिपी.
कोल्ड कॉफी की रेसिपी
1 कॉल्ड कॉफी बनाने के लिए आपको जितने लोग हैं उसके हिसाब से आधी मात्रा में दूध चाहिए.
2 अगर आप 6 लोगों के लिए कॉल्ड कॉफी बना रहे हैं तो आपको इसके लिए 3 गिलास दूध लेना है.
3 कोल्ड कॉफी बनाने के लिए आपको 6 छोटे चम्मच कॉफी पाउडर लेना है. इसे आधा कप पानी या दूध में घोल लें.
4 अब मिक्सर में दूध, 7-8 क्यूब आइस, घुली हुई कॉफी और करीब 6 चम्मच चीनी डालकर चलाना है.
5 आप इसे चीनी के अच्छी तरह से मिक्स होने तक चलाएं.
6 कोल्ड कॉफी सर्व करने वाले कांच के गिलास को पहले लिक्विड चॉकलेट सीरप से डेकोरेट कर लें. गिलास के साइड में चॉकलेट सीरप डालें और इसे फ्रीजर में रख दें.
7 अब गिलास में कॉफी डालें और ऊपर से एक-एक आइस क्यूब डाल दें.
8 गार्निश करने के लिए चॉकलेट सीरप, कोको पाउडर या चॉकलेट को कसकर भी डाल सकते हैं.
9 तैयार है स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी आप घर आए मेहमानों को कोल्ड कॉफी बनाकर जरूर पिलाएं.
10 कोल्ड कॉफी बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आएगी.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: भरवां भिंडी की रेसिपी, 2 दिन तक खाएं ये सूखी सब्जी