Gram Flour Gatta Vegetable: बेसन के गट्टे की सब्जी लोगों को खूब पसंद आती है. राजस्थान में गट्टे की सब्जी बहुत खाई जाती है. मुलायम मसाला गट्टा खाने में जितना स्वाद होता है उतना ही पोष्टिक भी होता है. अगर घर में कोई सब्जी मौजूद नहीं है तो आप आसानी से बेसन के गट्टे की सब्जी बना सकते हैं. लेकिन बहुत सारे लोगों के बेसन के गट्टे काफी कड़े बनते हैं. जिससे सब्जी का स्वाद बिगड़ जाता है. आज हम आपको रुई जैसे मुलायम बेसन के गट्टे की सब्जी बनाना बता रहे हैं. इस ट्रिक से आपके गट्टे ऐसे बनेंगे कि मुंह में रखते ही घुलने लगेंगे. जानते हैं रेसिपी.
कैसे बनाएं मुलायम गट्टे की सब्ज़ी
1 सबसे पहले आप किसी बाउल में ¾ कप बेसन लें.
2 अब इसमें एक छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर डाल दें. अगर मिर्च तीखी हो तो आप कम भी डाल सकते हैं.
3 ¼ चम्मच हल्दी, ½ चम्मच धनिया पाउडर, ¼ चम्मच नमक, ½ चम्मच जीरा, ¼ चम्मच हाथ से मसल कर अजवाइन डाल दें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
4 सभी मसाले बेसन में अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
5 अब इसमें 2 बड़े चम्मच घी या कोई भी वेजिटेबल ऑयल डाल दें.
6 आपको गट्टे में घी थोड़ी ज्यादा मात्रा में ही डालना है इसी से गट्टे मुलायम होंगे.
7 अब ऑयल डालकर बेसन को अच्छी तरह हाथ से मिक्स कर लें.
8 अब इसमें थोड़ा-थोड़ा हल्का गुनगुना पानी डालकर मिलाते जाएं.
9 इसे आटे के जैसा मुलायम कर लें. ध्यान रखें आटा ज्यादा टाइट नहीं होना चाहिए.
10 अब आटे को थोड़ी देर के लिए सेट होने रख दें.
11 आटे को करीब 5 टुकड़ों में बांटकर चिकना लंबी शेप में कर लें.
12 इस तरह पूरे बेसन से रोल बना लें. ये रोल ज्यादा पतले और न ज्यादा मोटे होना चाहिए.
13 अब एक कड़ाही में 2 कप पानी लेकर उबाल लें और सभी गट्टे डाल दें.
14 करीब 8 से 10 मिनट तक तेज आंच पर ढककर पकाएं.
15 गट्टे उबलने की पहचान है कि इस पर सफेद दाने जैसे आने लगेगें.
16 गैस बंद कर दें और पानी में ही गटटे को पड़ा रहने दें. थोड़ा ठंडा होने पर मनपसंद शेप में पानी में ही गट्टे को चाकू से काट दें.
17 अब ग्रेवी के लिए 1 कप ताजा दही लें, इसमें हल्दी, मिर्च, धनिया, नमक मिला दें.
18 एक कड़ाही में घी डालें, उसमें लहसुन, जीरा, हींग, 2 बारीक कटे प्याज, हरी मिर्च डालें और भून लें.
19 जब मसाला भुन जाए तो दही और मसाले वाला पेस्ट डाल दें. दही डालने के बाद लगातार चलाते रहें नहीं तो दही फट जाएगा.
20 जब तेल अलग दिखने लगे तो और मसाले की खुशबू आने लगे तो इसमें गट्टे को पानी समेत डाल दें. अब उबाल आने के बाद धनिया डालकर सर्व करें.
ये भी पढ़ें: पनीर को लंबे समय तक कैसे रखें फ्रेश, इस ट्रिक से महीनों तक खराब नहीं होगा