Gobhi Ki Kadhi Recipe: खट्टी और गर्मागरम कढ़ी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है. आपने अभी तक बेसन की कढ़ी तो खूब खायी होगी, लेकिन आज हम आपको फूलगोभी से कढ़ी बनाना बता रहे हैं. आप कढ़ी के स्वाद को एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं. फूलगोभी से बनी कढ़ी खाने में बहुत टेस्टी लगती है. इसमें पड़ने वाले मसालों की महक से ये और भी स्वादिष्ट बन जाती है. जानते हैं आप कैसे फूलगोभी से कढ़ी बना सकते हैं.


फूलगोभी की कढ़ी बनाने के लिए सामग्री



  • फूलगोभी- 1 1/2 कप कटी हुई

  • काबूली चने-1 कप उबले हुए

  • प्याज- 1 कप कटी हुई

  • टमाटर- 1/2 कप कटे हुए

  • हरी मिर्च- 1 कटी हुई

  • तेजपत्ता- 1

  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच

  • राई- आधा चम्मच

  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच

  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच

  • गरम मसाला- आधा चम्मच

  • स्वादानुसार नमक

  • छौंक के लिए तेल 


फूलगोभी की कढ़ी बनाने की रेसिपी


1- फूलगोभी की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में फूलगोभी को थोड़ा पानी डालकर उबलने रख दें. 
2- अब पैन में तेल डालकर गर्म कर लें. इसमें राई, तेजपत्ता और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर थोड़ी देर भून लें.
3- अब इसमें प्याज और हरी मिर्च डालकर गोल्डन होने तक फ्राई कर लें.
4- इसके बाद टमाटर डाल दें और नरम होने तक पकाएं.
5- फूलगोभी जब हल्की गल जाए तो इसे पानी से अलग निकाल कर रख लें.
6- जब टमाटर गल जाएं तो इसमें हल्दी और लाल मिर्च डालकर मसाले को तब तक भूने जब तक ये तेल न छोड़ दे.
7- इसके बाद मसाले में फूलगोभी, चने, गरम मसाला, नमक और पानी डालकर इसे 5 मिनट तक पकाएं.
8- जब सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तो गैस बंद कर दें. 
9- इसे हरा धनिया डालकर गार्निश करें और सर्व  करें. 
10- फूलगोभी की कढ़ी रोटी और चावल के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है.


ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: वजन घटाना है तो जरूर ट्राई करें ये सलाद, स्वाद और सेहत का रखें ख्याल