Kitchen Hack: घर में नहीं है साबुन तो क्या हुआ? इन 4 घरेलू चीजों की मदद से चुटकियों में धो लें सारे बर्तन
डिशवाशिंग बार घर में नहीं है तो क्या हुआ. हमारे पास सदियों से चले आ रहे कुछ खास घरेलू उपाय तो हैं, जिनकी मदद से मुश्किलों को चुटकियों में आसान किया जा सकता है.
वैसे तो आजकल बर्तनों को धोने के लिए तरह-तरह डिशवाशिंग बार आ गए हैं. लेकिन कई बार हम ऐसी परिस्थिति में पड़ जाते हैं, जब घर में साबुन खत्म हो जाता है और स्टोर भी बंद हो जाते हैं. ऐसे में अगर घर में मेहमान हैं और उन बर्तनों की तुरंत जरूरत पड़े, जो सिंक में गंदे पड़े हैं तो क्या किया जाए? बेशक ये स्थिति परेशान करने वाली है. हालांकि दुनिया में ऐसी कोई परेशानी नहीं है, जिसका समाधान न मौजूद हो. डिशवाशिंग बार घर में नहीं है तो क्या हुआ. हमारे पास सदियों से चले आ रहे कुछ खास घरेलू उपाय तो हैं, जिनकी मदद से मुश्किलों को चुटकियों में आसान किया जा सकता है. आइए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में, जिनसे साबुन के बिना भी आप बर्तनों को साफ कर सकते हैं.
डिशवाशिंग साबुन की जगह करें इनका इस्तेमाल
1. बेकिंग सोडा: केक बेकिंग में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा बर्तनों को साफ करने में आपकी मदद कर सकता है. आपको बस बर्तनों को गर्म पानी से धोना है और उनपर अच्छी मात्रा में बेकिंग सोडा का छिड़काव करना है. 5 से 10 मिनट के लिए इसे यूं ही लगा रहने दें. अब स्पंज को पानी में डुबोएं और बर्तनों को स्क्रब कर लें. फिर उन्हें साफ पानी से साफ कर लें.
2. नीबू का रस: भले ही आपको हैरानी हो, लेकिन यह सच है कि नींबू भी बर्तनों को साफ करने में आपकी हेल्प कर सकता है. नींबू का रस बर्तनों को साफ करने के लिए एक अच्छा क्लींजर माना जाता है. आपको बस इतना करना है कि बेकिंग सोडा और नींबू का एक मिक्सचर तैयार करना है. 4 से 5 बड़े चम्मच बेकिंग पाउडर लें और इसमें नींबू का रस निचोड़ लें. ये न सिर्फ बर्तनों को साफ करेगा, बल्कि एक फ्रेश खुशबू भी देगा.
3. लकड़ी की राख: सफाई का यह तरीका बहुत पुराना है. बर्तनों को साफ करने के लिए आप लकड़ी की जली हुई राख का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जली हुई लकड़ी की बची राख से बर्तन धोने का पाउडर बनाया जा सकता है. आपको बस जली हुई लकड़ी की राख लेनी है और गंदे बर्तनों पर रगड़ना है. फिर साफ पानी से बर्तनों को धो लेना है.
4. टमाटर का छिलका: टमाटर का छिलका भी आपके बड़े काम आ सकता है. क्या आप जानते हैं कि बेकार टमाटर का छिलका डिशवॉशिंग साबुन जैसी ही चमक बर्तनों को दे सकता है? टमाटर के छिलके में मौजूद रस बर्तनों को अच्छे से साफ करता है और उन्हें चमकदार भी बनाता है. टमाटर के छिलके को पानी से धुले गंदे बर्तनों पर रगड़ें और 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें. अब इन्हें फिर से साफ पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: 'ब्रेस्ट मिल्क' का कलर बता देगा आपको कैंसर है या नहीं! शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट