Kitchen Hacks: इस आसान तरीके से घर पर बनाएं इमरती, जानें बनाने की विधि
Kitchen Hacks: अगर आपका कुछ मीठा खाने का मन करे तो आप इमरती ट्राई कर सकते हैं. गरागरम इमरती खानें का अलग ही मजा है. जानते हैं इमरती बनाने की विधि.
Make Imarti at Home: दिनभर तलाभूना खाने के बाद अगर शाम को कुछ मीठा खाने का मन करे तो अब अपना मन मारने की जरूरत नहीं है और ना ही कहीं जाने की जरूरत है. सभी जानते हैं कि गरागरम इमरती खानें का अलग ही मजा है. इमरती खाना बच्चे से लेकर बड़े तक सभी लोग पसंद करते हैं. ऐसे में अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको घर पर इमरती बनाने की विधि बताएंगे. तो फिर चलिए जानते हैं इमरती बनाने की विधि.
इमरती (Imarti) बनाने की सामग्री
2 कप उड़द की दाल (पूरी रात पानी में भिगों दे)
3 कप चीनी
डेढ़ कप पानी
केसर कलर
आधी चम्मच इलाइची पाउडर
500 ग्राम घी
इमरती (Imarti) बनाने की विधि
इमरती बनाने के लिए सबसे पहले दाल को धोकर पीस लें और इसमें रंग मिलाएं. इसके बाद दाल को अच्छे से फेट लें और कुछ बूंदे पानी में डालकर देखें. इसके बाद दाल को 4 घंटे के लिए रख दें. फिर एक पैन लें और उसमें पानी लेकर चीनी डालकर धीमी आंच पर घुलने दें. वहीं इस दौरान लगातार इसे चलाते रहें. जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए.
जब चाशनी बन जाए तो इसमें इलायची पाउडर डाल दें. वहीं बटर को नोजल वालें पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें. इसके बाद गर्म घी में इमरती बनाएं, आंच को धीमा करें ताकि ये क्रिस्पी हो जाए. इसके बाद जब ये ब्राउन हो जाए तो इसे निकालकर चाशनी में 5 मिनट के लिए रख दें. इसके बाद इसे निकाल लें, तो इस तरह से तैयार हो गई इमरती.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Kitchen Hacks: वेट कंट्रोल करने के लिए मीठे में बनाएं गुड़ वाली रबड़ी, जाने बनाने की विधि
Kitchen Hacks: स्नैक में बनाना हो कुछ चटपटा तो इस तरह बनाएं Tokri Chaat, जानें Recipe