Chilli Cheese Toast Recipe: रोज-रोज नाश्ते में क्या बनाया जाए. ये परेशानी आजकल आम बनती जा रही है. ऐसे में हम सोच में पड़ जाते कि कुछ ऐसा बनाएं जो जल्दी भी बने और नाश्ता भी हो जाए तो फिर अब ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां हम यहां आपके लिए मजेदार नाश्ता लेकर आये है जो फटाफट तैयार भी हो जाएगा और आपके घर के सभी लोगों को भी पसंद आएगा. जी हां, ऐसे में घर पर बाजार जैसे बने टोस्ट हो तो मजा आ जाए. हम यहां आपको चिली चीज टोस्ट के बारे में बताएंगे कि आप कैसे झटपट इनको घर पर तैयार कर सकते है और नाश्ते में सभी को खिला सकते हैं तो चलिए आइये जानते है-


Chilli Cheese Toast बनाने की सामग्री-


3 हरी मिर्च
2 लाल शिमला मिर्च
2 कली लहसुन
2 चम्मच धनिया पत्ती
1चम्मच बटर
1 कप प्रोसेस चीज
4 ब्रेड स्लाइस
नमक
½ चम्मच चिली फ्लैक्स


Chilli Cheese Toast बनाने की विधि-


Chilli Cheese Toast बनाने के लिए सबसे पहले बारीक कटी हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लहसुन, और बटर को अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण में नमक चिली फ्लैक्स को मिलाएं. इसके बाद एक पैन को गर्म कर ले और 1 साइट से ब्रेड को अच्छे से सेक ले, अब सिकी हुई तरफ ब्रेड पर चीज का मिश्रण लगाएं. इसके बाद पैन में ब्रेड को दोबारा टोस्ट करें. लो जी तैयार हो गए आपके चिली चीज टोस्ट. वहीं अगर आप चाहें तो थोड़ी सी मौजरेला चीज को टोस्ट पर ग्रेट कर सकते है और चाय के साथ अपने महमानों को सर्व कर सकते है.


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hacks: Belly Fat को कंट्रोल करती है बाजरे की रोटी, जानें इसे बनाने की Recipe


Health Care: क्या आपको भी पसंद है तंदूरी रोटी, हो सकता है ये नुकसान