Methi Matar Paneer Recipe: अगर आप मटर-पनीर की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो इसमें कुछ चेंज कर सकते हैं. आप मटर पनीर की जगह मेथी मटर पनीर बना सकते हैं. हरे और ताजा मटर की सब्जी में हरी मेथी का स्वाद बहुत अच्छा लगता है. ये सब्जी आपके खाने को एकदम नया और जायकेदार ट्विस्ट देगी. मेथी मटर पनीर को बनाना भी बहुत आसान है. खाने में ये सब्जी बहुत ही लाजवाब लगती है. बच्चों को मेथी की सब्जी ज्यादा पसंद नहीं आती, लेकिन पनीर से साथ मेथी का स्वाद एकदम बदल जाता है. आपके बच्चों को भी मेथी मटर पनीर खाने में बहुत अच्छी लगेगी. जानिए इसे बनाने का आसान तरीका.


मेथी मटर पनीर बनाने के लिए सामग्री



  • पनीर 250 ग्राम

  • मेथी के पत्ते 1 कप

  • मटर 1 कप

  • प्याज 4 कटी हुई

  • टमाटर 3 कटे हुए

  • हरी मिर्च 2 बारीक कटी 

  • गरम मसाला 1 छोटी स्पून

  • लाल मिर्च पाउडर 1/4 स्पून

  • हरा धनिया कटा हुआ

  • नमक स्वादानुसार

  • सब्जी बनाने के लिए तेल 


मेथी मटर पनीर बनाने की रेसिपी 


1- मेथी मटर पनीर बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम फ्लेम पर पैन में तेल गरम कर लें.
2- अब पनीर को इस ऑयल में हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लें और निकाल लें.
3- अब इसी ऑयल में कटी प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का भून लें.
4- अब टमाटर, मेथी और मटर तीनों चीजों को मुलायम होने तक पकाएं.
5- मसाले में लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर तेल आने तक पकाएं.
6- अपनी पसंद के हिसाब से पानी डालकर 2 मिनट तक पकाएं और ग्रेवी तैयार कर लें.
7- अब इसमें पनीर डालकर 5 मिनट तक पकाएं और गरम मसाला डाल दें.
8- 5 मिनट के बाद गैस बंद कर दें और सब्जी को किसी बाउल में निकालकर हरा धनिया डालकर गार्निश करें.
9- तैयार है मेथी मटर पनीर. ये सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है.
10- आप इसे पराठे, नान या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Kitchen Hacks: शिवरात्रि पर बनाएं लौकी का हलवा, स्वाद और सेहत से भरपूर