Kitchen Hacks: इस तरह नाश्ते में बनाएं Pizza Sandwich, सभी को आएगा पसंद
Kitchen Hacks: सैंडविच ज्यादातर सभी की पसंद होते हैं. वहीं सैंडविच को आप कई तरह से बना सकते हैं. आपको पिज्जा सैंडविच की एक ऐसी ही रेसिपी बताएंगे जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है.
Pizza Sandwich Recipe: सैंडविच चाहें कैसे भी बनें हो लेकिन ज्यादातर सभी को खाने में पसंद आते है. जी हां.. बच्चे हों या बड़े सैंडविच सभी की पसंद होते हैं. वहीं नाश्ते में चाय के साथ अगर सैंडविच हो तो नाश्ते का मजा दोगुना हो जाता है. सैंडविच को आप कई तरह से बना सकते हैं जैसे आलू सैंडविच, मलाई सैंडविच, पिज्जा सैंडविच. लेकिन हम यहां आपको पिज्जा सैंडविच की एक ऐसी ही रेसिपी बताएंगे जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है. आइए जानते हैं पिज्जा सैंडविच बनाने का ये अलग तरीका.
सैंडविच (Sandwich) बनाने की सामग्री-
ब्रेड, 5 चम्मच पिज्जा सॉस, 4 स्लाइस प्याज के, 3 स्लाइस टमाटर के, 4 ऑलिव्स, 3 जलापिनो गोलाई में कटे हुए, आधी चम्मच रेड चिली फ्लेक्स, आधी चम्मच मिक्स हर्ब, आधा कप क्ददूकस किया हुआ चीज, 1 चम्मच बटर, नमक.
सैंडविच (Sandwich) बनाने का तरीका-
पिज्जा सैंडविच का ये अलग फलेवर बनाने के लिए सबसे पहले 2 ब्रेड लें, इसके बाद ब्रेड के 2 स्लाइस पर पिज्जा स़ॉस लगाएं. इसके बाद एक ब्रेड के ऊपर टमाटर, और ऑलिव्स और प्याज के स्लाइस रखें. इसके बाद इसी ब्रेड की स्लाइस पर जलापिनो भी रखें और इसके ऊपर चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब और चीज रखें. इसके बाद अब ब्रेड की दूसरी स्लाइड लें और सैंडविच को कवर कर दे. इसके बाद इसे हल्का सा दबाएं. इसके बाद अब एक चम्मच की मदद से सैंडविच पर बटर लगाएं. अब गर्म तवे पर सैंडविच को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें. इसके बाद इसे एक प्लेट में इस सैंडविच को निकाल लें. इस सैंडविच को तिकोने आकार का काट लें. इस तरह से तैयार हो गया आपका क्रिस्पी पिज्जा सैंडविच जिसे आप नाश्ते में बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को खिला सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Kitchen Hacks: खाने का स्वाद बढ़ा देगी नारियल और दही की चटनी, जानें बनाने कि विधि