(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kitchen Hacks: New Year Party में लगाएं Cocktail का तड़का, घर पर आसानी से बनाएं 4 तरह के कॉकटेल
New Year Party: अगर आप नए साल पर कॉकटेल पार्टी का प्लान कर रहे हैं तो घर पर आसानी से एल्कोहल मिक्स ड्रिंक कॉकटेल बना सकते हैं. इसे आप ड्रिंक्स, जूस और सोडा डालकर तैयार कर सकते हैं.
New Year Cocktail Recipes: नए साल पर इस बार फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में लोग बाहर पार्टी करने से कतरा रहे हैं और घर में ही पार्टी का प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा ही प्लान बना रहे हैं तो पार्टी में कॉकटेल जरूर रखें. ऐसे कई सारे कॉकटेल हैं, जो आपकी न्यू ईयर पार्टी के लिए बेहतरीन हो सकते हैं. इससे आपके घर आने वाले मेहमान और दोस्त भी खुश हो जाएंगे और पार्टी में एक नया फ्लेवर भी जुड़ जाएगा. कॉकटेल एक एल्कोहलिक मिक्स ड्रिंक होता है, जिसमें आप तरह-तरह के फ्रूट जूस और ड्रिंक्स को मिलाकर तैयार करते हैं. आप इन कॉकटेल को घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. जानते हैं कॉकटेल की रेसिपीज.
कॉस्मोपॉलिटन- अगर आप घर पर कॉस्मोपॉलिटन कॉकटेल बना रहे हैं तो इसके लिए किसी शेकर में 45 ML वोडका और 45 ML क्रैनबेरी जूस मिला लें, इसमें बहुत सारी बर्फ डाल दें. अब इसमें 2 कागजी नींबू का रस मिला दें. इन सारी चीजों को अच्छी तरह हिलाएं और एक मार्टिनी ग्लास में डाल दें. अब एक संतरे का छिलका लें और इसे स्वाद बढ़ाने के लिए ड्रिंक में डाल दें.
अनानास कोलाडा- घर पर आसानी से आप अनानास से कॉकटेल बना सकते हैं. इसके लिए पाइनएप्पल के टुकड़े, एक चुटकी चीनी, थोड़ी कोकोनट क्रीम, व्हाइट रम, बर्फ और फ्रेश पाइनेप्पल जूस को एक साथ ब्लैंडर में ब्लेंड कर लें. अब इसे एक कॉकटेल गिलास में डालें और एक अनानास का टुकड़ा सजाने के लिए लगा दें.
वोडका मार्टिनी- वोडका मार्टिनी बनाने के लिए आपको कॉकटेल शेकर में 50 ML वोडका, 1 बड़ी स्पून ड्राई-वरमाउथ और थोड़ी आइस को एक साथ मिलाकर ब्लैंड कर लें. अब ठंडी-ठंडी मार्टिनी को एक गिलास में डालकर नींबू की स्लाइस से सजा दें.
शराब और कुनैन का पानी- ये एक शानदार कॉकटेल है, इसमें पहले थोड़ी सी जिन डालें. अब इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से थोड़ा सोडा वॉटर डालकर इसमें कागजी नींबू का रस निचोड़ दें. अगर आपको इसे अट्रेक्टिव बनाना है तो आप इसमें एक ताजा नींबू का टुकड़ा डाल सकते हैं.