Sink Smell Removing Tips: किचन में सबसे ज्यादा गंदगी बर्तन धोने वाली जगह पर होती है. घर में कोई मेहमान आ जाए या फिर खाने में 2-3 चीजें बन जाएं, बस बर्तनों का ढ़ेर लग जाता है. स्लैब से लेकर सिंक तक हर जगह गंदगी फैल जाती है. ऐसे में आपको किचन की सफाई का बहुत ध्यान रखने की जरुरत है. कई बार सिंक से तेज बदबू आने लगती है. कई बार सिंक ब्लॉक होने की समस्या आने लगती है.
इसकी बड़ी वजह है कि सिंक में खाना सड़ने लगता है, जो बदबू पैदा करता है. कई बार लंबे समय तक सिंक में खाना फंसे रहने पर सिंक में कीड़े भी पड़ जाते हैं. सिंक से कॉकरोच और कीड़े भी आने लगते हैं. अगर आपकी सिंक से भी बदबू आती है, तो आप कुछ घरेलू उपायों से सिंक की बदबू को दूर कर सकते हैं. इन उपायों से सिंक साफ भी हो जाएगी और बदबू भी गायब हो जाएगी.
बदबूदार सिंक को कैसे साफ करें?
- सिंक को साफ करने से पहले ये जान लें कि सिंक में कभी भी खाना न जमने दें. कई बार बर्तन धोने के बाद सिंक में खाने-पीने के टुकड़े पड़े रहते हैं जो बदबू पैदा करते हैं.
- अगर आपकी सिंक स्टेनलेस स्टील की है तो सिंक साफ करने के लिए पूरे सिंक में सोडा छिड़क दें. अब 5 मिनट बाद स्क्रबर से सिंक को रगड़कर साफ कर दें. इससे सिंक साफ हो जाएगा और बदबू भी दूर हो जाएगी.
- कई बार सिंक को साफ करने के बाद भी बदबू आती है. इसके लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. संतरे के छिलकों को सिंक पर रगड़ दें फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब गर्म पानी से सिंक को धो लें. इससे सिंक से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी.
- कई बार नाली में से भी बदबू आती है. खासतौर से बारिश में सिंक से बदबू आती है. इस बदबू को दूर करने के लिए आप सिंक में नेप्थलीन की गोली भी डाल सकते हैं. इससे सिंक से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी और कीड़े भी नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: खाना बनाते वक्त लगता है बहुत समय तो इन किचन हैक्स को, फटाफट होगा काम!