Kitchen Hacks: फूलगोभी और पालक में लग गए हैं कीड़े? फॉलो करें ये टिप्स
Kitchen Hacks: अक्सर लोग हरी पत्तेदार सब्जियों को इसलिए नहीं खरीदते हैं क्योंकि उसमें अक्सर किड़े लग जाते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Tips To Remove Worms From Cabbage And Spinach: अक्सर लोग हरी पत्तेदार सब्जियों को इसलिए नहीं खरीदते हैं क्यों उसमें अक्सर किड़े लग जाते हैं. वहीं फूलगोभी और पालक को भी लोग इसलिए कम खरीदने की कोशिश करते हैं क्योंकि इसमें सफेद और हरे रंग के कीड़े लग जाते हैं, जिन्हें सब्जी बनाने से पहले धोते समय अगर अच्छी तरह साफ न किया जाए तो यह आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इसी वजह से हरी सब्जियों को घर लाने से डर रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
फूलगोभी से कीड़े निकालने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
फूलगोभी से कीड़े निकालन के लिए आप सबसे पहले गोभी को हिस्सों में काट लें. इसके बाद अब एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें उसमें एक चम्मच हल्दी मिक्स कर दें. अब पांच मिनट तक इस गर्म पानी मे गोभी को डिप कर दें और गैस बंद कर दें. अब गोभी को बाहर निकालकर एक बार गोभी को नॉर्मल पानी से साफ कर लें. ऐसा करने से कीड़े अपने आप निकल जाएंगे.
पालक से कीड़े निकालने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
अक्सर पालक में कीड़े लग जाते हैं खासकर बारिश के मौसम में. ऐसे में हम इससे दूरी बना लेते हैं. इस समय बाजार में मिलने वाले पालक के पत्तों में छेद होते हैं. इसे साफ करने के लिए आप सबसे पहले पालक को गुनगुने पानी में डाल दें और आधा चम्मच नमक मिक्स कर दें. अब इस पानी में पालक को 10 मिनट के लिए डुबोकर रखने के बाद एक बार फिर नॉर्मल पानी से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें
Kitchen Hacks: इस तरह घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा मलाई कोफ्ता, जानें रेसिपी
Kitchen Hack: घर पर इस तरह बनाएं राज कचौड़ी, जानें बनाने की रेसिपी