Cleaning Hacks of Copperware: हम सब के घर में आमतौर पर स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल होता है. लेकिन, पूजा के लिए हम तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करते हैं. पहले जमाने में तांबे बर्तनों का इस्तेमाल डेली यूज के लिए किया जाता था. गांव में आज में भी इन बर्तनों का इस्तेमाल होता है. यह तो आपको पता ही होगा की तांबे में रखे पानी को सुबह खाली पेट पीने से कई तरह का स्वास्थ्य लाभ मिलता है. लेकिन, तांबे के बर्तनों की सफाई करना आसान काम नहीं है. कुछ ही दिनों में बर्तन काले पड़ने लगते है. लेकिन, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप तांबे के बर्तनों को साफ करके लंबे समय तक नया रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं तांबे के बर्तनों को साफ करने के आसान तरीकों के बारे में-


इमली का करें इस्तेमाल
तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए इमली का इस्तेमाल करना चाहिए. पकी हुई इमली से तांबे का पानी बहुत जल्दी साफ हो जाता है. बर्तन साफ करने के लिए सबसे पहले इमली को आंधे घंटे एक कप पानी में भिगोकर रख दें. इसके पानी इसे मसल कर सारा पानी निकाल लें. इस पानी को बर्तन के चारों तरफ लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद स्क्रब से बर्तन ठीक से साफ करें. कुछ ही देर में यह बिलकुल नए बर्तन जैसा चमकने लगेगा.


सफेद विनेगर का करें इस्तेमाल
आप गंदे बर्तन को साफ करने के लिए सफेद विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले सफेद विनेगर लें और बर्तन पर डालकर इसे 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद साबुन से धोएं. कुछ ही देर में बर्तन साफ और चमकदार बन जाएगा.  


नमक और सिरके का घोल
तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल करने के लिए आप नमक और सिरके के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बर्तन बिलकुल नए बर्तनों की तरह चमकने लगेगा. इसके लिए सिरका और नमक एक बराबर लें और इस घोल को बर्तन पर डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे रगड़े. कुछ ही देर में बर्तन चमकने लगेगा.  


नमक और नींबू का घोल
तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए आप नमक और नींबू के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नींबू काट लें और उसे नमक के पानी डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इस पानी से बर्तन साफ करें. कुछ ही देर में आपके बर्तन बिलकुल नए जैसे चमकने लगेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Health Care Tips: अगर रात में सोते समय बार-बार टूटती है नींद, तो अपनाएं ये उपाय


Hair Care Tips: बालों को बनाना है मजबूत? तो इस तरह बालों में लगाएं तेल