Kitchen Hacks: 10 मिनट में बनाएं खिला-खिला दानेदार सूजी का हलवा, घर आने वाले मेहमान हो जाएंगे खुश
Suji Ka Halwa Recipe: गर्मागरम सूजी का हलवा अगर बारिश के मौसम में खाने को मिल जाए तो मज़ा आ जाता है. आज हम आपको दानेदार हलवा बनाने के कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आपका सूजी का हलवा एकदम स्वादिष्ट बनेगा.
Kitchen Hacks: घर में जब मीठा खाने का मन हो और कुछ समझ न आए तो आप फटाफट सूजी का हलवा बना सकते हैं. कई बार मेहमानों के आने पर भी लोग सूजी का हलवा बनाते हैं. सूजी का हलवा वैसे तो बड़ी आसानी से बन जाता है, लेकिन कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनका हलवा दानेदार और खिला-खिला नहीं बनता है. हलवा चिपचिपा और घुलने वाला बनकर तैयार होता है. ऐसे में हलवा का स्वाद भी खराब हो जाता है. आज हम आपको सूजी का स्वादिष्ट दानेदार हलवा बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. आप हलवा बनाते वक्त अगर इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आपका हलवा एकदम दानेदार और टेस्टी बनेगा. जानते हैं टिप्स.
दानेदार सूजी का हलवा कैसे बनाएं?
1- सूजी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आपको 250 ग्राम सूजी की जरूरत होगी. इसमें 250 ग्राम चीनी पड़ेगी.
2- हलवा बनाने में आप देसी घी का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको 200 ग्राम घी चाहिए.
3- सबसे पहले सूजी को हल्की आंच पर 8-10 मिनट चलाते हुए भूनें.
4- अब इसमें घी डालें और 2-3 मिनट के लिए भूनें.
5- गैस पर दूसरे पैन में चीनी और सूजी का तीन गुना पानी रख दें.
6- अब चीनी को पानी में घुलने तक पकाएं. इसमें इलाइची पाउडर डालकर एक उबाल तक पकने दें, उसके बाद गैस बंद कर दें.
7- अब इस चाशनी को भुनी हुई सूजी में आधा डालें और सूजी को चलाएं.
8- अब बाकी बचा हुआ शुगर सीरप भी सूजी में मिला दें. इससे सूजी फूलने लगेगी.
9- अब हलवा को अपने हिसाब से गाढ़ा कर लें. ठंडा होने पर हलवा और गाढ़ा होता है इस बात का ध्यान रखें.
10- अपनी पसंद के हिसाब से ड्राई फ्रूट्स डालकर गर्मागर दानेदार हलवा सर्व करें.
ये भी पढ़ें:सिंक में आने लगी है बदबू तो, इस आसान ट्रिक से साफ करें