Kitchen Hacks: मेहमानों के लिए फटाफट बनाएं व्हिप्ड लेमोनेट, जानिए रेसिपी
Whipped Lemonade Recipe: आजकल व्हिप्ड क्रीम से बना टेस्टी लेमनेट काफी ट्रेंड में है. आप क्रीम और घर में मिलने वाली कुछ सामग्री से आसानी से व्हिप्ड लेमनेट बना सकते हैं. जानिए रेसिपी.
Whipped Lemonade Taste: बारिश के मौसम में गर्मी से पसीना सूखने का नाम नहीं लेता है. इस मौसम में शरीर में सबसे ज्यादा पानी की कमी होने लगती है. ऐसे में आप नींबू का सेवन जरूर करें. बरसात में इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है. ऐसे में आपको विटामिन सी से भरपूर नींबू का सेवन जरूर करना चाहिए. ये आपको सीजनल बीमारियों से बचाने में मदद करेगा. आप नींबू पानी या लेमोनेट बनाकर पी सकते हैं. इससे आपको काफी रिफ्रेशिंग लगेगा और आपको पसीने से राहत मिलेगी. आप घर में आसानी से व्हिप्ड लेमनेट बना सकते हैं. इसका क्रीम स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. दरअसल लोगों के बीच व्हिप्ड लेमनेट काफी फेमस हुआ है. इसे ब्राज़ीलियाई लेमनेड भी कहते हैं. इसका ओरिजिन ब्राजील से है. इसमें पड़ने वाली सभी सामग्री आपको किचन में आसानी से मिल जाएगी. तो आइये बनाते हैं बेहद रिफ्रेशिंग ड्रिंक व्हिप्ड लेमनेट.
ये भी पढ़ें: प्रोटीन से भरपूर हैं ये सलाद, खाना स्किप कर रहे हैं तो जरूर खाएं ऐसी सलाद
व्हिप्ड लेमनेट के लिए सामग्री
- ताजा नींबू का रस- 2
- व्हिप्ड क्रीम- 2 कप
- कंडेंस्ड मिल्क- 1/4 कप
- आइस क्यूब्स- 3 कप
- 1 स्लाइस कटा हुआ नींबू
व्हिप्ड लेमनेट की रेसिपी
1- व्हिप्ड लेमनेट बनाने के लिए एक ब्लेंडर में आइस क्यूब्स, व्हिप्ड क्रीम, कंडेंस्ड मिल्क और नींबू का रस मिलाकर दें.
2- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
3- अब लेमनेट तो कांच के गिलास में डालें और ऊपर से नींबू की पतली स्लाइस से सजा दें.
4- तैयार है क्रीमी, ठंडा-ठंडा और टेस्टी लेमनेट. आप घर आए मेहमानों को ये ड्रिंक सर्व करें.
5- लेमनेट का टेंगी टेस्ट बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएगा.
ये भी पढ़ें: Safed Petha Juice: खाने के साथ साथ जूस के रूप में भी फायदेमंद है सफेद पेठा, जानिए क्या है रेसिपी