Dry Lemon Hacks: अक्सर ऐसा होता है कि जब हम बाजार जाते हैं, तो इकट्ठे नींबू ले आते हैं लेकिन कई बार समय से इसका इस्तेमाल नहीं हो पाता और यह फ्रिज में पड़े-पड़े बिल्कुल सूख जाते हैं, जिसमें एक बूंद भी रस नहीं बचता है और ना चाहते हुए भी हमें उसे फेंकना पड़ता है. लेकिन अब आपको सूखे हुए नींबू को फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन सूखे हुए नींबू का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के काम में कर सकते हैं और इसे स्किन समस्या को दूर करने से लेकर सफाई तक में यूज कर सकते हैं.
हर्बल टी बनाएं
सूखे हुए नींबू से आप बेहद शानदार हर्बल टी बना सकते हैं, जो वेट लॉस से लेकर स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसे बनाने के लिए आप सूखे नींबू को दो टुकड़ों में काट लें और इसे रात भर पानी में भीगे रहने दीजिए. सुबह इसी पानी में इसे अच्छी तरह से उबाल लें और आपकी मॉर्निंग डिटॉक्स हर्बल टी बनकर तैयार है, जो बैली फैट को कम करेगी और चेहरे पर भी ग्लो बढ़ाएगी.
सफाई में करें इस्तेमाल
नींबू को एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट माना जाता है, जिसमें एसिडिक तत्व पाए जाते हैं जो जिद्दी से जिद्दी दाग को भी निकाल सकते हैं. ऐसे में सूखे नींबू से आप किचन क्लीनिंग लिक्विड बना सकते हैं. इसके लिए सूखे नींबू को पानी में भिगोकर रखें और फिर इसमें बेकिंग सोडा और 1 चम्मच डिश वॉश डालकर अच्छे से मिक्स करें और एक स्प्रे बॉटल में डाल लें. अब आप इससे किचन का स्लैब, गंदे बर्तन, अलमारी आदि चीजों को साफ कर सकते हैं.
खाने में करें इस्तेमाल
जी हां, सूखे हुए नींबू का इस्तेमाल आप कई डिशेज में कर सकते हैं. इससे आपके खाने में बेहतरीन स्वाद आएगा. आप सूप बनाते समय सूखे नींबू इसमें डाल दें और जब इसे पिए तो नींबू को हटा दें. इससे नींबू का बेहतरीन स्वाद सूप में आ जाता है. इतना ही नहीं जब आप घर में फिश बनाए, तो इसमें भी सूखे नींबू का इस्तेमाल करें, इससे फिश में एक बहुत ही अच्छा फ्लेवर आता है.
यह भी पढ़ें