Relationship Tips: जानें मैरिज लाइफ में दरार के ये 4 संकेत, जिसके वजह से पति-पत्नी कभी नहीं रहते खुश
Relationship Advice: ये कुछ बातें है जो संकेत बहुत जल्दी दे देती हैं कि यह रिश्ता टिकने वाला नहीं और यदि टिक भी गया, तो इस में सिवा कड़वाहट के कुछ नहीं रहने वाला है.
Relationship Tips: शादी प्यार और अपनापन का एक पवित्र रिश्ता है. पति और पत्नी के बीच सात जन्मों का एक अटूट बंधन. दोनों आपस में साथ देने का और आपस में विश्वास की एक ऐसी डोर बांधते हैं जिसे केवल मृत्यु ही जुदा करती है. लेकिन इतने पावन रिश्ते को भी नजर लगती है. पति और पत्नी के इस पवित्र बंधन में भी कई बार दरार पड़ जाती है ये कुछ बातें है जो संकेत बहुत जल्दी दे देती हैं कि यह रिश्ता टिकने वाला नहीं और यदि टिक भी गया, तो इस में सिवा कड़वाहट के कुछ नहीं रहने वाला है.
व्यक्तित्व को कम कर के आंकना
यह देखा जाता है कि पति या पत्नी जब एक दूसरे पर भावी तो व्यक्तित्व को कम कर के आंकते हैं, उन के पेशे या व्यवसाय को घटिया या दोयम दर्जे का समझते हैं या फिर किसी दूसरे को उस के बारे में बताने में संकोच महसूस करते हैं, तो ये लक्षण रिश्ते के लिए अच्छे नहीं माने जाते. ऐसे जोड़े जिंदगी भर अपने पार्टनर को कमतर समझ कर उस से खराब व्यवहार करते हैं. नतीजतन घर में आए दिन कलह रहने लगती है और फिर जल्द ही संबंधों के तार ढीले पड़ जाते हैं.
सोच और शौक हैं अलगअलग
लड़का और लड़की हर बात पर अलग राय रखते हैं. उनके शौक अलग हैं, पहनावे का अंदाज अलग है, सोच अलग है, तो शुरू शुरू की छिटपुट तकरार और छींटाकशी के धीरेधीरे मनमुटाव और फिर बडे़ झगड़े में तबदील होने में ज्यादा देर नहीं लगती.
एकदूसरे को स्पेस न देना
लड़का और लड़की जब एकदूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लेते हैं, तो आपसी प्यार जताना, एकदूसरे पर अधिकार जमाना आदि सामान्य बातें हैं. लेकिन जब लड़का या लड़की एकदूसरे के मिनटमिनट का हिसाब चाहने लगें, दिन भर खुद से ही बातें और खुद पर ही ध्यानाकर्षण की चाह करने लगें और ऐसा न हो पाने पर ताने कसें, उलाहने दें, झगड़ा करने लगें, तो समझ जाना चाहिए कि इस संबंध का लंबा खिंचना मुश्किल है.
’हर बात की आलोचना
आदर करना प्यार की एक कला है, जो हर दंपती को आनी चाहिए. समझदार और व्यावहारिक दंपती एकदूसरे की कमियां नहीं, बल्कि खूबियां खोजते हैं, जबकि नासमझ जोड़े बातबात में एकदूसरे की आलोचना करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Sankashti Chaturthi 2021: कार्तिक मास की संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट और टाइम