शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा डिसीज़न होता है और इसे लेना आसान नहीं होता है. चाहे लड़का हो या लड़की दोनों के मन में ही शादी के पहले और बाद में घबराहट होती है, क्योंकि दोनों की ही ज़िंदगी अचानक से बदल जाती है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है दूल्हा-दुल्हन को आप समझें क्योंकि ऐसे वक्त में उन्हें इमोशनल सपोर्ट की बहुत ज़रूरत होती है. तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं वो बातें जो दूल्हा-दुल्हन को दिमागी तौर पर परेशान करती रहती हैं और लगभग एक साल तक उनके दिमाग में वही बातें घूमती रहती हैं.


बढ़ जाती हैं ज़िम्मेदारियां- 
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि शादी के बाद लड़के और लड़की, दोनों की ही ज़िंदगी बदल जाती है. जो लड़की कभी खुद से भी बेपरवाह होती थी उसे सबकी परवाह करनी पड़ती है. सास-ससुर, पति, पूरा परिवार सभी को साथ लेकर चलना होता है, वहीं जो लड़का कभी खुद की भी ज़िम्मेदारी नहीं लेता था वो अपनी जीवनसाथी की छोटी से छोटी ज़रूरत का ध्यान रखने लग जाता है. ऐसे में कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि आपको इनके व्यवहार में अंतर दिखे तो ऐसे में आपको इन्हें प्यार से न सिर्फ समझाना है बल्कि ये एहसास भी दिलाना है कि हर पल आप उनके साथ हैं.


भविष्य को लेकर परेशान हो जाता है नवयुगल- 
शादी से पहले सभी खुले हाथ से खर्चा करते हैं. ज़ाहिर है कि शादी के बाद चाहे लड़का हो या लड़की दोनों को अपने भविष्य की टेंशन होने लग जाती है ऐसे में सेविंग्स की टेंशन उनको दिमागी तौर पर परेशान कर सकती है लेकिन अगर आप उन्हें ये समझाएं कि धीरे-धीरे खर्चों में थोड़ी-बहुत कमी कर के फ्यूचर सिक्योर किया जा सकता है. उनके दिमाग में ये बात डालें कि छोटी-छोटी सेविंग्स कब बड़ी बन जाएंगी पता भी नहीं चलेगा.


एक साथ दो परिवारों की ज़िम्मेदारी से परेशान होना लाज़मी- 
आप किसी भी इंसान से ये अपेक्षा नहीं रख सकते कि कोई एक ही झटके में किसी दूसरे परिवार को अपने परिवार की तरह अपना लेगा. इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है और नये जोड़े पर किसी भी परिवार को थोपने के बजाए आप उन्हें समझाएं कि ये नया परिवार भी आपका है जो आपके हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा. उन्हें मौका दें कि वो अपने नए परिवार को करीब से समझें और फिर उन्हें अपनाएं, फिर देखिएगा लड़का लड़की के परिवार को कैसे अपनाता है और लड़की कैसे अपने नए परिवार में घुल-मिल जाती है. 


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: जिसे आप प्यार समझ रहे हैं कहीं वो पागलपन तो नहीं, जाने कैसे करें पज़ेसिव पार्टनर की पहचान




" target="_blank">


Relationship Advice: जिसे आप प्यार समझ रहे हैं कहीं वो पागलपन तो नहीं, जाने कैसे करें पज़ेसिव पार्टनर की पहचान