Besan Face Pack: ऑयली स्किन से हैं परेशान तो यूज करें बेसन फेस पैक, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा
अगर आप भी अपनी स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बेसन फेस पैक का यूज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके यूज करने के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में.
Beauty Benefits of Besan Face Pack: आपकी स्किन को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. मार्केट के मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट्स हमारी स्किन को डैमेज करके उसकी नैचुरल खूबसूरती को खत्म कर देते हैं. इसलिए आज भी कई लोग स्किन के लिए घरेलू पैक्स का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बेसन फेस पैक का यूज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके यूज करने के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में-
बेसन फेस पैक के फायदे
स्किन का नेचुरल क्लींजर
बेसन को स्किन को नेचुरल स्किन क्लींजर माना जाता है. यह स्किन में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थ और गंदगी को निकालकर हमें अशुद्धियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व हमें फंगल इंफेक्शन से भी बचाता है.
अतिरिक्त तेल से मिलता है छुटकारा
बेसन का फेस पैक त्वचा के स्तर को संतुलित करने के लिए भी अच्छा होता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीने बिना अतिरिक्त तेल को हटा देता है, जिससे स्किन मुलायम हो जाती है।
ऑयली स्किन से मिलता है छुटकारा
बेसन स्किन पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह स्किन को संतुलित भी रखता है. यह स्किन की प्राकृतिक नमी को लॉक करके इसे सॉफ्ट बनाने में मदद करता है.
डेड सेल्स हटाने में करता है मदद
आपको बता दें कि बेसन एक बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटिंग एजेंट माना जाता है. यह चेहरे पर मौजूद डेड सेल्स को हटाकर यह इसे नेचुरल ब्लीच करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह बेजान स्किन को नई जान मिल जाती है.
चेहरे के बालों को हटाने में करता है मदद
बेसन की मदद से आप अतिरिक्त बालों को हटाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए चीनी और नींबू के रस के साथ मिलाकर उपयोग करें. यह चेहरे पर बालों के ग्रोथ को कम करता है.
कैसे बनाएं बेसन का फेस पैक
बेसन फेस पैक बनाने के लिए आप 1 चम्मच बेसन लें और उसमें हल्दी और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Makhana Peanut Kachori: मखाना और मूंगफली वाली हेल्दी कचौरी, बनाना है बहुत ही आसान, जानें विधि