Beauty Benefits of Glycerin: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में कुछ ही दिनों में उत्तर भारत में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा. ऐसे में स्किन की नमी खो जाती है और वह ड्राई लगने लगती है. सर्दी के इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है. रात में सोने से पहले ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे यह आपकी स्किन की नमी को लॉक करके इसे हाइड्रेटेड बनाकर रखें.


स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके ग्लिसरीन का नाम जरूर सुना होगा. यह एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो सालों से स्किन के लिए यूज किया जा रहा है. इसे आप रात में नींबू के रस के साथ मिलाकर यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसे पैरों की फटी एड़ियों में भी लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं रात में ग्लिसरीन लगाने के फायदे और इसे यूज करने के सही तरीके के बारे में-


पाएं बेदाग स्किन
चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे स्किन की सारी खूबसूरती को खराब कर देते हैं. इन दाग धब्बों को हटाने के लिए आप 3 चम्मच ग्लिसरीन में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इसे स्किन पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. कुछ ही दिनों में आपकी स्किन बेदाग और निखरी दिखने लगेगी. यह स्किन के पिगमेंटेशन है और डार्क स्‍पॉट को भी कम कर देता है.


चेहरे के रूखेपन को करें दूर
ग्लिसरीन चेहरे के रूखेपन को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए आप सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के छोड़ दें. बाद में चेहरा गुनगुने पानी से घो लें. यह चेहरे के रूखेपन को दूर कर देगा.  


 मॉइस्चराइजर की तरह करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि ग्लिसरीन एक बेहद अच्छा मॉइस्चराइजर माना जाता है. इसे आप आपनी डेली मॉइस्चराइजर क्रीम के बदले यूज कर सकते है. सोने से पहले आप डेली इसे चेहरे पर लगाएं.


मुंहासों के दाग हटाने में करता है मदद
आपको बता दें कि ग्‍लिसरीन में  एंटी बैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि एक्‍ने और मुंहासों को दूर में काफी मदद करता है. इसके साथ ही यह मुंह के अल्‍सर को भी जल्द ठीक करने में मदद करता है.


ये भी पढ़ें-


Sabudana Rolls Recipe: साबूदाना रोल है एक हेल्दी और टेस्टी रेसेपी, इसे घर में आसानी से बनाइए


Chocolate Bread Peda Recipe: बेहद आसान तरीके से घर पर ही बनाएं बाजार जैसा चॉको ब्रैड पेड़ा, ये है रेसिपी