Makhana Face Pack: स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है मखाने से बने ये फेस पैक्स, जानें इन्हें बनाने का तरीका
Makhana Face Pack: यह हमें कई तरह के स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल्स, एक्ने से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से स्किन पर ग्लो आता है. जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में.
Makhana Face Pack Beauty Benefits: यह तो हम सभी जानते हैं कि मखाना खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, सेहत के लिए उतना ही लाभकारी भी होता है. इसमें भारी मात्रा में मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, आयरन और जिंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह शरीर की कमजोरी को दूर कर हमें बीमारी से दूर रखते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मखाना केवल सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह हमें कई तरह के स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल्स, एक्ने, झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से स्किन पर ग्लो आता है. चलिए जानते हैं मखाना फेस पैक को बनाने के तरीके और इसके ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में-
मखाना और एलोवेरा फेस पैक का करें यूज
आपको बता दें कि स्किन के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है. इसे मखाने के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से आपको एक्ने और ऑयली स्किन से मुक्ति मिलती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 10 से 15 मखाने लें और उन्हें पीसकर पाउडर तैयार कर लें. अब इस पाउडर में 2 से 3 चम्मच एलोवेरा पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे सादे पानी से धो दें. आप इसे फेस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल जरूर करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ दिखने लगेगा.
मखाना, नींबू और दूध फेस पैक का करें यूज
बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां दिखना बहुत आम बात है. अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो दूध और मखाना फेस पैक जरूर ट्राई करें. इसमें एंटी-एजिंग गुण पाएं जाते हैं जो स्किन को जवां रखने में मदद करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 10 से 15 मखाना लें और उसे दूध में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर दें. फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण को गले और चेहरे पर लगाएं. जब यह ठीक तरीके से सूख जाए तो इसे मसाज कर स्किन से निकाल दें और चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें. इस फेस पैक का बेहतर रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
शहद, गुलाब जल और मखाना फेस पैक का करें यूज
स्किन को ग्लोइंग और निखारी बनाने के लिए आप शहद और मखाना का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 10 से 15 मखाना लें और उसे दूध में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसमें गुलाब जल, शहद एक 1 चम्मच मिक्स कर दें. इस फेस पैक को चेहरे और स्किन पर ठीक से लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. आप चाहें तो इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं Eyeliner, आखें दिखेंगी खूबसूरत
Durga Puja 2021: दशहरा के दिन क्यों मनाई जाती है सिंदूर खेला की रस्म, जानें वजह