Beetroots Benefits: चुकंदर को करें अपनी डेली डाइट में शामिल, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे
Beetroot Benefits: बता दें कि 100 ग्राम चुकंदर में 43 मिलीग्राम कैलोरी पाई जाती है. इसके साथ ही 2 ग्राम तक फैट और 6 से 8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. इसके साथ कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं.
Beetroot Health Benefits: चुकंदर देखकर ही बहुत से लोग नाक सिकोड़ने लगते हैं. लेकिन, वह इस बात को नहीं जानते हैं कि चुकंदर सेहत (Beetroot Benefits) के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बात चाहे वजन घटाने (Weight Loss Tips) की हो या चेहरे पर निखार (Tips for Glowing Face) लाने की हो चुकंदर का सेवन बहुत लाभकारी है. महिलाएं चेहरे पर निखार लाने के लिए ना जाने क्या कुछ नहीं ट्राई करती हैं लेकिन, त्वचा पर वो निखार नहीं आ पाता है जिसकी चाहत होती है. ऐसे में की हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) का यह मानना है कि चुकंदर का सलाद (Beetroot Salad) सेहत और जूस दोनों ही सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. तो चलिए जानते हैं चुकंदर के अनेक स्वास्थ्य लाभ (Health Tips) के बारे में-
चुकंदर में पाए जाते हैं ये गुण
आपको बता दें कि 100 ग्राम चुकंदर में 43 मिलीग्राम कैलोरी पाई जाती है. इसके साथ ही 2 ग्राम तक फैट और 6 से 8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. इसके साथ कैल्शियम और आयरन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते है. इसमें भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट (antioxidants) पाएं जाते हैं जो वजन कम करने में मददगार होता है.
चुकंदर खाने के ये हैं फायदे-
-आपको बता दें कि चुकंदर में भारी मात्रा में आयरन, सोडियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस पाया जाता है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर हमें बीमारियों से बचाने में मदद करता है. सर्दियों में डॉक्टर इसके सलाद और जूस के सेवन की सलाह देते हैं.
-चुकंदर पेट को साफ रखकर कब्ज जैसी परेशानियों को दूर रखता है. बता दें कि इसमें भारी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. यह गैस और पेट संबंधी परेशानियों को दूर करने में मददगार है. यह नेचुरल शुगर का बहुत बेहतरीन सोर्स है.
-इसके साथ ही चुकंदर का सेवन हाई बीपी वाले लोगों को जरूर करना चाहिए. चुकंदर और गाजर के जूस के सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके साथ ही यह शरीर की थकान को दूर करने में मदद करता है.
-चुकंदर को बेहद अच्छा ब्लड प्यूरीफायर माना जाता है. यह शरीर में ऑक्सीजन बढ़ाने में मदद करता है. इसके फेस पैक से चेहरे पर मौजूद सभी दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.
-चुकंदर के इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है. यह फास्फोरस का बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है. इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल जड़ से मजबूत होते है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Health Care Tips: Skin के दाग-धब्बों को ठीक करने में मदद करता है शहद, इस तरह करें इस्तेमाल