Protein Poisoning: आजकल के समय में हर कोई अपने आप को स्लिम और फिट रहना चाहता है. ऐसे में वजन घटाने के लिए लोग अलग-अलग तरह की डाइट रूटीन को फॉलो करते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण होती है प्रोटीन. प्रोटीन खाने से लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है. इसके साथ ही यह शरीर के सेल्स की मरम्मत करने में मदद करता है. यह बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. बता दें कि प्रोटीन एक बेहद अच्छा मैक्रोन्यूट्रिएंट्स (Micronutrient) है. लेकिन, बिना सोचे समझे इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपको कई तरह के स्वास्थ्य नुकसान हो सकते है. इसे प्रोटीन पॉइजनिंग कहते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


खाने में इतनी मात्रा में ही प्रोटीन रहना चाहिए
आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स के अनुसार हमारे शरीर में हर किलोग्राम में 1 ग्राम प्रोटीन की मात्रा होनी चाहिए. इसके अलावा शरीर में कार्ब और फैट की भी मात्रा ठीक होनी चाहिए. ज्यादा मात्रा में प्रोटीन के कारण प्रोटीन पॉइजनिंग हो सकता है.


डिहाइड्रेशन की समस्या
आपको बता दें कि डेली डाइट में जरूर से ज्यादा प्रोटीन का सेवन करने पर आपको डिहाइड्रेशन (Dehydration Problem) की समस्या हो सकती है. प्रोटीन को शरीर में पाचन के लिए बहुत अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता पड़ती है. यह मूत्र के रूप में शरीर से निकलता है जब इसके साथ पानी भी भारी मात्रा में निकलता है. इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है.


वजन बढ़ने की समस्या
बहुत से लोग वजन घटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन का सेवन करते हैं. लेकिन, इसके ज्यादा सेवन से वजन घटने के बजाय बढ़ सकता है. यह शरीर को गलत शेप दे सकता है. इसलिए बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन के सेवन से बचें.


डिप्रेशन की हो सकती है परेशानी
आपको बता दें कि खाने में बहुत ज्यादा प्रोटीन का सेवन और कम कार्बोहाइड्रेट के सेवन से आपको अवसाद, चिंता, मिजाज और नकारात्मक भावनाओं जैसे परेशानियां हो सकती है. यह अपने शरीर में स्ट्रेस हार्मोन का बढ़ा कर डिप्रेशन का कारण बन सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के खास मौके पर चाहती हैं गुलाबी निखार? रोज फेस पैक का करें इस्तेमाल


Karwa Chauth 2021: दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए सरगी की थाली में शामिल करें ये 4 चीजें, नहीं होगी कमजोरी