Homemade Lip Balm: बरसात और सर्दी के मौसम में होंठ फटने की समस्या बहुत कॉमन होती है. कई बार हम मार्केट में मिलने वाले लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, तब भी यह ठीक नहीं होता है. कई बार तो मार्केट में मिलने वाले लिप बाम में पड़े केमिकल के कारण होंठ काले हो जाते हैं. अगर आप भी मार्केट से खरीदा लिप बाम यूज नहीं करना चाहते हैं और घर पर ही इसे बनाना चाहते हैं तो हम आपको नारियल तेल का लिप बाम बनाने बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में-


नारियल तेल और पेट्रोलियम जेली लिप
नारियल तेल और पेट्रोलियम जेली लिप बाम बनाने के लिए आपको एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच पेट्रोलियम जेली लें. दोनों को गर्म कर दें और अच्छे से मिक्स करें. इसे एक छोटे डिब्बे में बंद कर दें और स्टोर करके रख दें. अब चाहें तो आप इसे कभी भी यूज कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में होंठ पिंक और खूबसूरत बन जाएंगे.  


नारियल तेल और एलोवेरा लिप
नारियल तेल और एलोवेरा लिप बनाने के लिए एक चम्मच नारियल तेल लें और इसमें आधा चम्मच कारनौबा मोम और एक चम्मच एलोवेरा जेल लें. अब कारनौबा मोम को पिघलाकर मिक्स कर दें. इसे एक कंटेनर में रख कर स्टोर कर दें. यह फटे होंठो को ठीक करने में मदद करेगा.  


नारियल तेल और शीया बटर लिप बाम
नारियल तेल और शीया बटर लिप बाम होठों को सॉफ्ट और स्मूथ बनाएं. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच नारियल तेल लें और उसमें  कारनौबा वैक्स और एक चम्मच शीया बटर मिला दें. सभी को एक पैन में गर्म करके अच्छे से मिक्स कर दें. अब इसे किसी डिब्बे में स्टोर करके रख दें. इसे होंठ कुछ ही दिनों में पिंक दिखने लगेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Kalonji For Grey Hair: सफेद बालों को नेचुरली करना चाहते हैं काला, कलौंजी हेयर मास्क का करें इस्तेमाल


Mughlai Paratha Recipe: नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ खास, इस तरह झटपट बनाएं मुगलई परांठा