Mental Health Tips: आमतौर पर हमारी यह सोच रहती है कि अपने दोस्त, रिश्तेदारों और पार्टनर के साथ टाइम बिताने से हमारे जीवन में तनाव कम होता है. लेकिन, इस दौड़ती भागती जिंदगी में शायद हम इतने बिजी हो गए है कि खुद के साथ ही टाइम बिताना भूल गए है. कई बार कुछ लोगों के अकेले रहने की आदत को डिप्रेशन का नाम दे दिया जाता है. लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है. अकेले रहने से व्यक्ति खुद को बेहतर ढंग से आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रखता है.


साल 2019 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता क्रूज़ और विलमिंगटन कॉलेज ने इस विषय पर एक रिपोर्ट तैयार किया था. इसके मुताबिक जो लोग खुद अपनी मर्जी से अकेले रहते है वह काम में बेहतर रिजल्ट्स दे पाते हैं. इसके साथ ही वह अकेले खुद के साथ टाइम स्पेंड करने में और अकेला महसूस करने में बहुत बड़ा फर्क है. खुद के साथ टाइम स्पेंड करने से व्यक्ति में पॉजिटिव बदलाव आते हैं. वहीं अकेला महसूस करना एक निगेटिव फिलिंग है. तो चलिए जानते हैं खुद के साथ टाइम बिताने के फायदों के बारे में-


1. हर व्यक्ति को कुछ समय के लिए अकेले बैठकर आपके जीवन के बारे में जरूर सोचना चाहिए. यह हमें खुद को बेहतर ढंग से जानने का मौका देता है. हम अपनी कमजोरी और मजबूती को ठीक से जान पाते हैं और उसपर बेहतर ढंग से काम कर पाते हैं.


2. यह हमारी Creativity को भी बढ़ाने में मदद करता है. अकेले बैठकर सोचने पर हमें कई नए विचार आते हैं. इन विचारों से हमारी रचनात्मकता में भी बढ़ोतरी होती है. भीड़ में हम खुद को बेहतर ढंग से नहीं संवार सकते हैं जैसा की हम अकेले कर सकते हैं.  


3. अकेले रहने से हम खुद को स्वावलंबी (Independent) बना सकते हैं. कई बार जब हम अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ रहते हैं तो जाने अनजाने हम उन पर बहुत निर्भर हो जाते हैं. लेकिन, अकेले रहने पर हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है. यह हमें मजबूत बनाने में मदद करता है.


4. अगर जीवन में बहुत ज्यादा तनाव है तो आपको खुद को कुछ टाइम देने की जरूरत है. इससे आपके जीवन का तनाव दूर होता है और आप खुद को बेहतर ढंग से judge कर पाते हो.


5. अकेले रहने से हम अपनी एनर्जी बचा पाते हैं. आमतौर पर जब हम कहीं ग्रुप में रहते हैं तो हमारा सारा ध्यान दूसरों पर केंद्रित रहता है. लेकिन, जब हम अकेले बैठकर खुद का आकलन करते हैं तो हम उस एनर्जी को खुद पर लगाते हैं. यह हमारे बिगड़े काम को बनाने में मदद करता है और हमें बेहतर इंसान बनाता है.


ये भी पढ़ें-


Relationship Tips: पार्टनर के साथ जा रहे हैं पहली डेट पर, इन चार बातों का रखें खास ख्याल


Coconut Milk Face Pack: इस तरह यूज करें कोकोनट मिल्क फेस पैक, मिलेगी जवां और निखरी त्वचा