How to make Herbal Shampoo at Home: आजकल बदलती लाइफस्टाइल के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपके डेली कुछ बाल गिरते हैं तो यह एक आम प्रक्रिया है. लेकिन, अगर बाल झड़ने की संख्या बहुत ज्यादा है तो यह बड़ी समस्या बन सकती है. बाल झड़ने की समस्या (Hair Fall Home Remedy) बढ़ने पर हम अलग-अलग तरह के कई शैंपू का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन यह केमिकल बेस्ड शैंपू बाल टूटने की समस्या को कम करने के बजाए उसे बढ़ा देता है. ऐसे में हम आपको घर पर हर्बल शैंपू (Home Made Herbal Shampoo) बनाने की विधि के बारे में बताने वाले हैं. यह आपके बालों को खूबसूरत, लंबा और घने बनाने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में-
हर्बल शैंपू बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-
सूखा आंवला-150 ग्राम
रीठा-150 ग्राम
शिकाकाई-150 ग्राम
मेथी दाना-75 ग्राम
हर्बल शैम्पू बनाने की विधि-
-अगर आप खूबसूरत और लंबे बाल पाना चाहते हैं तो घर पर हर्बल शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं.
-इसके बनने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें आंवला, रीठा, शिकाकाई और मेथी दाना डाल कर पानी से ठीक तरह से धो दें.
-फिर इसे रात भर पानी में डालकर भिगोकर रख दें.
-सुबह उठकर इसे हाथों से ठीक तरह से मसल दें.
-गैस पर एक पैन चढ़ाएं और उसमें फ्लेम धीमी करके यह पानी डाल दें.
-अब इसे तब तक पकाएं जब तक यह 2 गिलास से 1 गिला ना हो जाएं.
-इसके बाद गैस बंद कर दें.
-इस पानी को ठंडा होने दें.
-इसके बाद इसे छान लें.
-इसके बाद इस पानी को एक शीशी में भरकर रख दें.
-आपका होम शैंपू तैयार है. आप जब चाहें उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें कि होममेड शैंपू बनाने से आपके बालों को केमिकल के कारण होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है. यह बालों को नेचुरल तरीके से साफ कर उसे जड़ से मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह बाल झड़ने की समस्या और डैंड्रफ की परेशानी (Home remedies to get rid of Dandruff) को भी दूर करने में मदद करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Creamy Achari Puri Recipe : घर में बहुत आसानी से बनता है क्रीमी अचारी पूरी, जानें विधि
Eid-e-Milad-un-nabi 2021: आज है ईद-ए-मिलाद का पर्व, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व