दुनियाभर में जितने भी देश हैं, हर देश का अपना अलग खान-पान, रहन-सहन, पहनावा, अलग पर्यावरण परिस्थितियां हैं. इन सभी का असर वहां रह रहे लोगों की जीवन शैली पर भी पड़ता है. साथ ही माता-पिता से मिलने वाले जीन्स भी लोगों की पर्सनैलिटी में अहम बदलाव लाते हैं. आपने अक्सर देखा होगा किसी देश के लोग छोटे, काले, गोरे इत्यादि होते हैं. ये सब उनके माता-पिता से मिलने वाले जीन्स, आसपास के पर्यावरण और खानपान की वजह से होता है. क्या आप जानते हैं दुनिया भर में इस वक्त सबसे लंबा व्यक्ति कौन है? शायद बेहद कम ऐसे लोग होंगे जिन्हें इस बारे में जानकारी होगी. अगर आप व्यक्ति का नाम जानते भी होंगे तो इस बात से अछूते होंगे की ऐसा क्यों होता है या इसकी क्या वजह है.
जिस तरह लोग अलग-अलग रिसर्च, कारनामे कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराते हैं. इसी तरह इस व्यक्ति ने भी अपनी लंबाई से इस बुक में अपना नाम दर्ज करवाया. दुनिया भर के सबसे लंबे जीवित इंसान सुल्तान कोसेन हैं. उनकी लंबाई 8 फीट 13 इंच है. सोशल मीडिया पर इस वक्त सुल्तान कोसेन सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तान कोसेन के हाथ की लंबाई भी इतनी है की वह दुनिया भर में इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनका हाथ 7.5 सेमी का है. इनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि जब भी ये कहीं जाते हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए पागल हो जाते हैं.
अपनी लंबाई की वजह से सुल्तान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. बता दें सुल्तान पिछले 13 साल से दुनिया के सबसे लंबे पुरुष के तौर पर जाने जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है कारण जिसकी वजह से सुल्तान की लंबाई इतनी ज्यादा बढ़ गई.
लंबाई की वजह
सुल्तान कोसेन की लंबाई की वजह एक्रोमेगाली कंडीशन है. दरअसल, इस कंडीशन में किसी भी व्यक्ति के हाथ, पैर, चेहरे में पिट्यूटरी ग्लैंड से हार्मोन का ओवर प्रोडक्शन या यूं कहें ज्यादा मात्रा में प्रोडक्शन होने लगता है. इसकी वजह से व्यक्ति के हाथ-पैर और लंबाई सामान्य से ज्यादा बढ़ जाती है. सरल भाषा में कहें तो जब पिट्यूटरी ग्लैंड अधिक मात्रा में शरीर में ग्रोथ हार्मोन बनाने लगता है तो इसकी वजह से हड्डियों का आकार बढ़ता है और हाथ-पैर और लंबाई बढ़ने लगती है.
क्या है इसके लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एक्रोमेगाली के लक्षण हर व्यक्ति में अलग अलग हो सकते हैं. मुख्य तौर पर इसके जो लक्षण सामने आते हैं वह है-
- बड़े हुए हाथ-पैर
-मोटी त्वचा
-अत्यधिक पसीना आना
-सिर दर्द आदि
अगर एक्रोमेगाली को बिना उपचार किए छोड़ दिया जाए तो इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. इससे होने वाली बीमारियां इस प्रकार हैं.
- हाई ब्लड प्रेशर
- हाई कोलेस्ट्रॉल
-ह्रदय की समस्याएं
- टाइप 2 डायबिटीज
-थायराइड ग्रंथि का बढ़ना
- कैंसर, ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है
- रीड की हड्डी का फ्रैक्चर होने का खतरा है
-दृष्टि परिवर्तन या दृष्टि की हानि हो सकती है
कोसेन के परिवार में सभी की लंबाई नॉर्मल
सुल्तान के परिवार में अन्य सभी लोगों की लंबाई एकदम नॉर्मल है. केवल वही एकमात्र ऐसे हैं जो इस मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं. सुल्तान के पिता अब्दुल रहीम कोसेन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके 5 बच्चे हैं और केवल सुल्तान इस बीमारी से पीड़ित हैं.
अबतक के 10 सबसे लंबे व्यक्ति
रॉबर्ट वॉल्डो (8 फिट 11.1 इंच या 2.72 मीटर)
जॉन रोगन (8 फिट 8 इंच या 2.67 मीटर)
जॉन एफ. कैरोल (8 फिट 7 इंच या 2.64 मीटर)
लियोनिड स्टैडनिक (8 फिट 5.5 इंच या 2.57 मीटर)
वायनो निलीरिने (8 फिट 3 इंच या 2.51 मीटर)
एडवर्ड ब्यूप्रे (8 फिट 3 इंच)
सुल्तान कोसेन (8 फिट 3 इंच या 2.51 मीटर) एकमात्र जीवित
बर्नार्ड कोएने(8 फिट 2 इंच)
डॉन कोएहलर(8 फिट 2 इंच )
विकास उप्पल (8फिट 2 इंट )
यह भी पढ़े:
जब भी किसी से लड़ाई होती है या गुस्सा आता है तो शरीर में कंपन क्यों होने लगता है?