Camphor Uses: पूजा के साथ-साथ इन कामों में भी कपूर का करें इस्तेमाल, जानें इसके जबरदस्त फायदे
प्राचीनकाल से ही लोग पूजा करते वक्त और देवी-देवताओं की आरती के समय कपूर का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा यह कई घरेलू बीमारियों के इलाज में भी काम आता है. जानते हैं कपूर के इस्तेमाल के बारे में-
![Camphor Uses: पूजा के साथ-साथ इन कामों में भी कपूर का करें इस्तेमाल, जानें इसके जबरदस्त फायदे Know about the Uses of Camphor in Daily Life other than in puja Camphor Uses: पूजा के साथ-साथ इन कामों में भी कपूर का करें इस्तेमाल, जानें इसके जबरदस्त फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/16a0b0513d8c5257eddd795c74b4d420_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uses of Camphor in Daily Life: कपूर का इस्तेमाल हम सभी के घरों में पूजा पाठ के लिए किया जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि पूजा के अलावा भी कपूर का इस्तेमाल डेली लाइफ में बहुत सी चीजों में होता है. जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा पूजा के अलावा भी हम कपूर का इस्तेमाल बहुत सी चीजों में करते हैं. इसमें भारी मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं तो कपड़ों को कीड़ों से सुरक्षित रखते हैं. तो चलिए जानते हैं कपूर के रोजमर्रा के इस्तेमाल के बारे में-
रूम फ्रेशनर के रूप में करें यूज
कपूर को बहुत अच्छा रूम फ्रेशनर माना जाता है. इसे रूम फ्रेशनर के रूप में यूज करने के लिए सबसे पहले पीसकर उसका पाउडर बना लें. फिर इसमें 2 चम्मच लैवेंडर ऑयल मिला दें. इसे मिक्स करके एक बोतल में भर दें. इसके बाद इसे पूरे रीम में छिड़क दें. कुछ ही देर में रूम की सारी दुर्गंध निकल जाएगी.
मन को रखता है शांत
आपको बता दें कि कपूर मन को शांत रखने में मदद करता है. अगर आपको बैचेनी फील हो रही है तो एक बर्तन लें और इसमे कपूर रखें और उसे अपने रूम में रख दें. यह आपके बैचेन मन को शांत करके उसे फ्रेश रहेगा.
कपड़ों को रखें फ्रेश
बरसात के मौसम में कपड़ों से दुर्गेंध आने लगती है. अगर आपके कपड़ों के सुखने के बाद भी इसमें से दुर्गंध आ रही है तो इसे दूर करने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ठंड के कपड़े स्टोर करने के लिए भी आप नेप्थलीन बॉल्स की जगह कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कपड़े लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे.
मसल्स के दर्द को रखें दूर
अगर आप पीठ दर्द या कमर दर्द से परेशान है तो कपूर का इस्तेमाल कर आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. इसे आप नारियल के तेल में मिलकर दर्द वाली जगह पर मालिश करें. आपको कुछ ही देर में दर्द से आराम महसूस होगा. इसके साथ ही आपको मसल्स में एनर्जी भी महसूस होगी.
स्किन के लिए है फायदेमंद
अगर आपको खुजली और जलन की समस्या हो गई है तो इसके लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि कपूर में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो शरीर में होने वाली खुजली और सूजन को कम करने में मदद करता है.
डैंड्रफ की समस्या को करता है दूर
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते है. कपूर बालों की जड़ों से डैंड्रफ को दूर करके बालों को टूटने से रोकता है और उनके वॉल्यूम को भी बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें-
Health Care Tips: स्किन के लिए फायदेमंद है इलायची, जानें इसे खाने के फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)