आज ऐसा क्या है कि सभी ब्रांड्स आज भारी भरकम डिस्काउंट दे रहे हैं? ये है वजह
'ब्लैक फ्राइडे सेल' (Black Friday Sale) पर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए उसके पीछे का इतिहास.
'ब्लैक फ्राइडे सेल' (Black Friday Sale) का एड आपको सोशल मीडिया से लेकर कई सारे वेबसाइट पर देखने को मिल जाएंगे. आप भी इस खास दिन पर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं. तो आज जान लीजिए आखिर क्यों बनाया जाता है ब्लैक फ्राइडे सेल. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पीछे का एक लंबा चौड़ा इतिहास है. जिसके कारण ब्लैक फ्राइडे सेल मनाया जाता है. इस बार यह दिन शुक्रवार यानी आज 24 नवंबर को मनाया जाएगा.
दरअसल, यह सेल क्रिसमस की खरीददारी को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाता है. बहुत सारे प्रोडक्ट पर भर-भरकर डिस्काउंट भी दिए जाते हैं. इसे आप यूनाइटेड स्टेट्स में आयोजित एक बहुत बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में देख सकते हैं. ब्लैक फ्राईडे अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में मनाया जाने वाला एक शॉपिंग फेस्टिवल है.
ब्लैक फ्राइडे के पीछे की कहानी
ब्लैक फ्राईडे के दिन ऑफलाइन हो या ऑनलाइन स्टोर खूब जमकर शॉपिंग की जाती है. इस सेल में लोग खूब भर-भरकर शॉपिंग करते हैं. लोगों को लगता है कि यह कितना ज्यादा सुखद पल है जिसमें इतना भारी डिस्काउंट मिलता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके साथ एक दुखद घटना जुड़ी हुई है. सबसे पहले 'ब्लैक फ्राइडे' शब्द का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया की पुलिस ने किया था. दरअसल, 1950 के दशक में थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन शहर में फुटबॉल खेलने के लिए काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हुई थी. लेकिन मैच रद्द होने के कारण भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी. जिसकी वजह से पुलिस वालों ने इसे ब्लैक फ्राइडे का नाम दिया. अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे साल का सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट है.
ब्लैक फ्राइडे को लेकर एक बेहद दिलचस्प कहानी है. अमेरिका वॉल स्ट्रीट के दो बड़े फाइनैंसर्स थे. जिम फिस्क और जे गोल्ड. इन दोनों ने मिलकर काफी ज्यादा सोना खरीदा. इस उम्मीद में उन्होंने सोना खरीदा कि इसकी कीमत बढ़ेगी और उन्हें गजब का मुनाफा होगा. लेकिन हुआ सीधा इसके उलट 24 सितंबर 1869 को शुक्रवार यानि फ्राइडे के दिन अमेरिकी गोल्ड मार्केट धाराशयी हो गई. फिस्क और गोल्ड दिवालिया घोषित हो गए.