घर से काम करते हुए सप्ताह के दिनों में क्या आप ब्रेकफास्ट से बचना चाहते हैं? क्या आपको इसके बजाय किसी दूसरे उपयुक्त विकल्प की तलाश है? इसके लिए जल्दी से तैयार होनेवाला और स्वस्थ ब्रेकफास्ट का इंतजाम है. ब्रेकफास्ट के वैकल्पिक के तौर पर टमाटर उपमा उपयुक्त साबित हो सकता है.
टमाटर उपमा की रेसिपी बिल्कुल आसान और सरल है. सेवन के बाद आप ऊर्जावान और देर तक संतुष्ट रह सकते हैं. आसान रेसिपी के लिए आप टमाटर उपमा की जानकारी सीख सकते हैं.
टमाटर उपमा की सामग्री
एक कप सूजी
अच्छे से कटे दो टमाटर
अच्छे से कटी एक प्याज
एक हरी मिर्च कटी हुई
एक चम्मच सरसों का बीज
एक सूखी लाल मिर्च दो टुकड़े
छह-सात करी के पत्ते
एक चौथाई चम्मच हींग
जरूरत के मुताबिक नमक, गर्म पानी
आधा चम्चम लाल मिर्च पाउडर
एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडक
आधा नींबू का रस
दो धनिया का अच्छा कटा पत्ता
टमाटर उपमा बनाने का तरीका
लोहे की कढ़ाई में औसत आंच पर सूजी को भूनें. जब इसका रंग बदल जाए तो अलग कर दें. उसके बाद भारी तले के पैन में घी या तेल को गर्म करें. अब उसमें सरसों के बीज, हींग, लाल सूखी मिर्च और धनिया पत्ती को मिला दें. उसके बाद उबलने दें. अगली बार प्याज और हरी मिर्च को शामिल कर प्याज के पारदर्शी और नर्म होने तक पकाएं. अब टमाटर को शामिल कर उसके गूदादार और मुलामय होने तक आंच पर रखें. साथ ही उसमें मसाले, नमक और नींबू रस डालें. उसके बाद पांच मिनट तक आंच पर बर्तन को रहने दें. फिर पांच मिनट बाद सूजी और पानी शामिल करें. उसमें गांठ आने तक उसे लगातार आंच पर रखें. अब आठ मिनट तक पकाएं. जब एक बार ठीक तरीके से पक जाए तो चूल्हे को बंद कर दें. धनिया पत्ते के साथ अब आपकी साइड डिश तैयार है. टमाटर उपमा को नारयिल चटनी और मसाला चाय के साथ खाया जा सकता है.
पुरुषों का आदर्श वजन 65 किलो, महिलाओं के लिए 55 किलो, NIN के वैज्ञानिकों ने बताई ये प्रमुख वजह
क्या आपको है सच्चे जीवन साथी की तलाश? जानें अपने पार्टनर को पहचानने का सही तरीका