Money Management: शादी के खर्चों को ऐसे करें मैनेज, कम पैसों में डेस्टिनेशन वेडिंग जैसा आएगा फील
Wedding Expenses: शादी में सबसे बड़ी दिक्कत आती है पैसों को मैनेज करने की, अगर आप भी परेशान हैं तो हम आपकी मदद करते हैं और बताते हैं कि कम पैसों में कैसे आप सही मैनेजमेंट से शानदार शादी कर सकते हैं.
आज कल शादियों का सीजन है और हर जगह शादी की धूम देखने को मिल रही है. कई लोग इस वक्त शादियों की तैयारी में जुटे हैं ऐसे में जो दिक्कत सबके सामने आ रही है वो होती है अपनी शादी में खर्चों को मैनेज करने की क्योंकि शादियों में कब और कितना पैसा खर्च हो जाता है पता ही नहीं चलता और फिर बाद में चीजों को मैनेज करने में दिक्कत होती है. अगर आपको भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं और बताते हैं कि कम पैसों में भी कैसे आप सही मैनेजमेंट से एक शानदार शादी कर सकते हैं.
कोरोना ने सिखाया कम लोगों में शादी करने का तरीका-
कोरोना काल में कई शादियां हमने देखीं जो बहुत ही कम लोगों में हुईं. कम से कम लोगों के शादी में शामिल होने का तरीका कई लोगों को पसंद आया. इससे न सिर्फ बीमारी का खतरा टला बल्कि खर्चा भी बहुत कम हुआ, तो आप भी इस तरीके को अपनाकर अपनी शादी कर सकते हैं. इससे आपके खर्चे में काफी बचत होगी.
जरूरी नहीं एक्सपेंसिव कपड़े-
ये कहना बिल्कुल गलत है कि सिर्फ महंगे और ब्रान्डेड कपड़ों में ही आप अच्छे लग सकते हैं. कई बार कम पैसों में खरीदे गए कपड़े भी आप पर खूब फबते हैं बशर्ते आपको उसे अच्छे से कैरी करना आना चाहिए. ऐसे में महंगे कपड़ों पर पैसे वेस्ट करने से अच्छा है कि आप थोड़े सस्ते कपड़े खरीदें. ऐसे आप अच्छे से मनी मैनेजमेंट कर सकते हैं.
प्लानिंग के साथ करें काम-
अगर आप किसी भी काम को बिना प्लानिंग के कर रहे हैं तो आपको इसका नुकसान ज़्यादा पैसे खर्च कर के उठाना पड़ सकता है, ऐसे में कहीं भी शादी की कोई शॉपिंग करनी हो या कुछ देना-लेना हो तो पहले एक लिस्ट बनाएं और उसमें ये भी लिखें कि इस जगह आपको ज़्यादा से ज़्यादा इतने ही पैसे खर्च करने हैं, ऐसा कर के आप अच्छे से मनी मैनेजमेंट कर पाएंगे और फिर देखिएगा कैसे आप अपने बजट में ही अच्छे से शादी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- Relationship Tips: शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान रखें, तो नहीं होगा पछतावा