Sundar Pichai Morning Routine: सुबह दिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. अमीर से लेकर गरीब इंसान भी चाहता है कि उसकी सुबह की शुरुआत शानदार तरीके से हो क्योंकि सुबह (Google CEO sundar pichai start his day) ,अच्छी हुई तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. कुछ लोग सुबह की शुरुआत जॉगिंग से करते हैं तो कुछ लोग सुबह अखबार पढ़कर दिन शुरू करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल जैसी दुनिया की बड़ी कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई अपने दिन की शुरुआत कैसे करते हैं. ये सवाल सबके जेहन में रहता होगा कि बड़े लोग अपने दिन को कैसे स्टार्ट करते हैं. चलिए यहां जानते हैं कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अपना दिन कैसे शुरू करते हैं.
सुंदर पिचाई का दिन इस चीज को पढ़कर होता है शुरू
हमारी और आपकी तरह गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत नहीं करते हैं. ना ही वो जॉगिंग से दिन शुरू करते हैं और ना ही न्यूज चैनल देखते हैं. सुंदर पिचाई सुबह सबसे पहले लेटेस्ट टेक न्यूज़ देखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिचाई सुबह सबसे पहले टेकाम वेबसाइट को विजिट करते हैं. टेक मीम की बात करें तो ये एक शानदार एग्रीगेटर वेबसाइट है जो दुनिया के तमाम टेक न्यूज देने वाले पब्लिकेशन की हेडलाइंस को एक साथ कलेक्ट करके यूजर के सामने प्रेजेंट करती है.
सुंदर पिचाई का दिन इस चीज को पढ़कर होता है शुरू
हमारी और आपकी तरह गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत नहीं करते हैं. ना ही वो जॉगिंग से दिन शुरू करते हैं और ना ही न्यूज चैनल देखते हैं. सुंदर पिचाई सुबह सबसे पहले लेटेस्ट टेक न्यूज़ देखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिचाई सुबह सबसे पहले टेकाम वेबसाइट को विजिट करते हैं. टेक मीम की बात करें तो ये एक शानदार एग्रीगेटर वेबसाइट है जो दुनिया के तमाम टेक न्यूज देने वाले पब्लिकेशन की हेडलाइंस को एक साथ कलेक्ट करके यूजर के सामने प्रेजेंट करती है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद पिचाई ने इस बात का खुलासा किया है कि टेक मीम के विजिट से उनके दिन की शुरुआत होती है. आपको बता दें कि टेक मीम के दीवानों में केवल सुंदर पिचाई ही शुमार नहीं है. इसे विजिट करने वालों में फेसबुक यानी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हैं. जुकरबर्ग भी टेक न्यूज के लिए टेक मीम पर भरोसा करते हैं. इसके साथ साथ इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी भी इस वेबसाइट पर विजिट करने वालों में शामिल हैं.
एप्पल के CEO का दिन कैसे शुरू होता है
एप्पल जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ टिम कुक अपने दिन की शुरुआत अपने कस्टमर के साथ करना पसंद करते हैं. वो सुबह सबसे ईमेल पर आए कस्टमर फीडबैक चेक करते हैं ताकि वो अपने प्रोडक्ट के लिए लोगों की राय जान सकें. इसके अलावा स्पॉटिफाई के सीईओ डेनियल ईके भी अपने दिन को न्यूज के साथ शुरू करते हैं. डेनियल सुबह किताबें पढ़ते हैं ताकि वो दिन भर तरोताजा रह सकें.
यह भी पढ़ें