Relationship Advice For Girls : अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो ये दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है लेकिन अगर आपका पार्टनर सेल्फिश है तो मानों ज़िंदगी ही सूनी-सूनी हो जाती है. अगर आप किसी के रिलेशनशिप में हैं और ये समझ नहीं पा रहे कि आपका बॉयफ्रेंड वाकई आपसे प्यार करता है या उसका कोई मतलब है जिसकी वजह से वो आपके साथ है तो उनकी कुछ बातें ही आपके सामने उनका पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख देंगी. 


अपनी मर्जी से प्लानिंग-
अगर आपका पार्टनर सिर्फ और सिर्फ अपनी ज़रूरत के हिसाब से प्लान बनाता है तो आप थोड़ा सतर्क हो जाइए. मान लीजिए आपको कहीं घूमने जाना है तो ऐसे में कौन सी जगह उनको पास पड़ेगी, कैसे वो आसानी से घूमने वाली जगह पर पहुंच सकते हैं और उनके कितने पैसे किस तरह से बच सकते हैं, ये सब सोचकर वो प्लानिंग कर रहे हैं तो समझ जाइए वो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. आपकी ज़रूरत से ज़्यादा खुद की सहूलियत का खयाल रखना उनके मतलबी होने की सबसे बड़ी निशानी है.


आपकी कॉल्स और मैसेज को इग्नोर करना -
अगर आपका पार्टनर आपकी कॉल्स और मैसेज को इग्नोर कर रहा है तो आपको ये सोचने की ज़रूरत है कि क्या वाकई आपका साथी आपसे प्यार करता भी है या नहीं. हम अगर किसी को अपनी लाइफ में इंपॉर्टेंस देते हैं तो उससे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करते हैं न कि उसे इग्नोर करने लग जाते हैं. आपका पार्टनर आपको तब ही इग्नोर करेगा जब उसकी आप में कोई खास दिलचस्पी नहीं होगी. 


फ्यूचर प्लानिंग में आपकी नामौजूदगी- 
अगर आपका पार्टनर अपने फ्यूचर के बारे में कोई भी प्लानिंग करता है और आप उसका हिस्सा नहीं होते तो आपके ये समझ लेना चाहिए कि उनकी नज़रों में आपके लिए वैसा प्यार नहीं जैसा आप उनसे करते हैं. वो आपके साथ किसी न किसी मतलब से हैं न कि वो आपसे प्यार करते हैं.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Girlfriend के घरवाले झट से होंगे राज़ी, मिलने से पहले ऐसे करें बढ़िया तैयारी


Wedding Expenses : शादी के इन खर्चों को Note किया क्या ? आप ज़रूर भूले होंगे ये ज़रूरी Expenses