एक्सप्लोरर
Advertisement
अगर आप बड़ी शख्सियत बनना और मशहूर होना चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाएं
बड़ा बनना आसान काम नहीं है, इससे पहले बहुत जतन करने पड़ते हैं. कुछ आदतों को छोड़ना पड़ता है तो कुछ को अपनाना पड़ता है. अगर आप भी बड़ा बनना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके लिए है.
नई दिल्लीः बड़ा बनने की चाहत हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है कि लोग उसको जानें, हर तरफ सिर्फ उसकी ही चर्चा हो, लेकिन क्या ये इतना आसान है? नहीं, अगर ऐसा होता तो हर कोई कामयाब दिखता. सिर्फ उसके ही चर्चे हो रहे होते. तो अगर आप बनना चाहते हैं बड़ा तो अपनाएं ये चंद टिप्स.
- सबसे पहले अपने दिमाग से नकारात्मक सोच को बाहर करें. दिमाग से नकारात्मक सोच को बाहर रहने दें, तभी उसमें अच्छे विचारों का वास हो सकता है.
- परिश्रम करने से कभी पीछे नहीं हटें.
- समय के साथ चलें. मिसाल के तौर पर आज के युग में आप कंप्यूटर, लैपटॉप या एंड्रायड मोबाइल चलाना नहीं जानते हैं, तो आप पिछड़े हुए माने जाएंगे.
- खुद पर यकीन करना सीखें. आत्मविश्वास का स्तर खुद ब खुद बढ़ने लगेगा.
- एक ही काम को बार-बार एक ही तरीके से ना करें.
- अतीत में आपसे जो गलतियां हो चुकी हैं, उसे भूल कर वर्तमान पर फोकस करें.
- आप अपने अंदर के गुणों को पहचानें. आपका विश्वास दृढ़ होना चाहिए कि हर इंसान में कुछ न कुछ गुण हैं.
- आप इस बात पर जम जाएं कि आपकी सोच पर सिर्फ आपका ही कंट्रोल है. आप अपनी सोच के हिसाब से जिंदगी का रुख मोड़ सकते हैं.
- संकीर्ण विचारों को अपने पास फटकने न दें. आपका जितना छोटा नजरिया होगा, आपकी कामयाबी की राह सिकुड़ती जाएगी.
- गुस्सा आना स्वाभाविक है लेकिन अगर कभी आप को कोई गुस्सा दिलाए तो फौरन काबू पा लें. आपकी ऊर्जा की बचत होगी.
- जिंदगी में कभी ऐसा भी पड़ाव आता है जब आप हताश, निराश हो जाते हैं. ऐसा तब होता है जब आप हार के करीब होते हैं. लेकिन आप जीतने की सोचें. जीत के लिए हर परिस्थिति का धैर्यपूर्वक मुकाबला करें.
अल्लामा इकबाल ने कहा था-
खुदी को कर बुलंद इतना कि हरकदीर से पहले,
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion