Parenting Tips: चार लोगों के बीच जिद करता है आपका बच्चा, तो शांत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
छोटे बच्चे जिद्दी होते हैं. वे अपनी जिद के आगे कुछ नहीं देखते. बच्चों की गलती पर बड़ों को उन्हें मारने के बजाय प्यार से समझाना चाहिए. जानिए जिद्दी बच्चों से कैसे डील करें.
Parenting Tips: अपने बच्चे को जिद्द करते हुए जब आप देखें तो ये बात याद रखें कि कभी आप भी उन्हीं की तरह नन्हें बच्चे थे. बचपन में बच्चे अक्सर जिद्दी होते हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं होती और उन्होंने जो चीज देख ली तो उन्हें बस वह चाहिए होती है. चलती सड़क पर कोई खिलौना हो, गली में कोई खाने का सामान हो, चलती गाड़ी से कोई पार्क या खाने का सामान दिख रहा हो, छोटे बच्चे को बस ये एक कहने पर चाहिए होता है.
यदि आप बच्चे को उसकी मुंहमांगी चीज ना दें तो वह जिद करने लगता है और कई बार तो जोर-जोर से चिल्लाने या रोने लगता है. अगर आप अकेले हैं तब तो आप बच्चे को मार, डांटकर शांत करवा सकते हैं लेकिन, अगर आप परिवार में कहीं गए हुए हैं या 4 लोगों के बीच में और तब आपका बच्चा जिद करें तो उसे प्यार से समझाना ही अक्लमंदी है. बच्चों को मारने/डांटने के बजाय प्यार से समझाना चाहिए और इसके लिए आपको भी बच्चा बनना पड़ेगा. बच्चे को समझाने के लिए आप ये कुछ टिप्स अपना सकते हैं जिससे वह जिद्दी नहीं बनेगा.
समझें बच्चा क्या कह रहा है
बच्चा चाहे घर में जिद कर रहा हो या 4 लोगों के बीच, सबसे पहले ये समझे कि आखिर इसका कारण क्या है. अगर आप ये समझ जाएंगे कि बच्चा क्या कह रहा है या क्या चाहता है तो आप जल्दी उसे शांत कर पाएंगे.
बहस करना बच्चें के सामने गलत
अक्सर देखा जाता है कि जब बच्चा जिद करता है तो बड़े डांटने या बहस करने लगते हैं. इसकी वजह से बच्चा और चिड़चिड़ा हो जाता है और ज्यादा गुस्सैल बनने लगता है. बच्चे को समझाने के लिए प्यार और शांति से उसके साथ बात करें.
किया है प्रॉमिस तो करें पूरा
कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चें को चुप कराने के लिए लोग कुछ प्रॉमिस जैसे कि खिलौना या चॉकलेट खिलाने की बात कह देते हैं लेकिन, ऐसा बाद में उसे भूल जाते हैं. लेकिन, ये बात बच्चा नहीं भूलता और उसे याद कर रोता है और फिर जिद्दी और गुस्सैल बनता है.
बच्चें को भी दे सम्मान
बच्चे भले ही छोटे होते हैं लेकिन, उन्हें भी सम्मान चाहिए होता है. बच्चे नहीं चाहते कि उनके माता-पिता यहां अन्य कोई उन्हें 4 लोगों के बीच डांटे या उनकी बेइज्जती करें. अक्सर बड़े सोचते हैं कि उन्हें ही इज्जत और नाम चाहिए होता है लेकिन, ऐसा नहीं है. बच्चों को भी और लोगों के सामने सम्मान पाना अच्छा लगता है. इसलिए जब बच्चा जिद करे तो उसे गुस्से से डांटने के बजाय प्यार से समझाएं या एकांत जगह पर लेकर जाएं.
यह भी पढ़ें: ये है तिल के लड्डू बनाने का सही तरीका, फिर हड्डियों समेत इन पार्ट्स पर करेंगे डबल असर