नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण 17 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है वहीं भारत में भी इसका काफी व्यापक असर देखने को मिला है. भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण के 2 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं इसकी रोकथाम करना बेहद जरूरी हो गया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी पर अपना काफी गहरा असर छोड़ा है. वहीं कोरोना वायरस के थमने के साथ ही ज्यादातर लोग एक बार फिर कोरोना के प्रति लापरवाह रवैया अपनाते दिख रहे हैं.


कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद लोगों को अपनी लापरवाही पर काफी अफसोस भी रहा है. इसके साथ ही इसने हमारे देश की चिकित्सा ढांचे की खराब स्थिति को सबके सामने उजागर किया है. हालांकि मामलों में कमी आते ही ज्यादातर हिस्सों में लोगों का एक बार फिर से गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिल रहा है.


कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की अचानक वृद्धि ने निश्चित रूप से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. वहीं संक्रमण के कारण केवल रोग की उच्च दर और संक्रामकता को ही देखा गया. फिलहाल अब देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें सतर्क रहना होगा.


गाइडलाइंस को करें फॉलो


ऐसे में जब कोरोना संक्रमण के मामलों की गिनती कम हो रही है तो हमें अब कोरोना वायरस से दूरी बनाना सीखना होगा. इसके लिए हमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओऱ से जारी गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा.


कोरोना वायरस संक्रमण के वेरिएंट लागातार अपना स्वरूप बदल रहे हैं, इसलिए इससे बचाव के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना होगा. पब्लिक प्लेस पर लोगों से उचित दूरी बनाए रखने के साथ ही हमें किसी प्रकार का शारीरिक स्पर्श से भी बचना होगा. फिलहाल अनुमान लगाया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है. इसलिए बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सारे तरीके समझाने होंगे.


टीकाकरण से बचाव संभव


देशभर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत व्यस्क से लेकर 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हमें वैक्सीन का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए.


इसे भी पढ़ें


बढ़ती महंगाई पर पी चिदंबरम ने केंद्र पर कसा तंज़, बोले- हर रोज़ पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ाने वाले PM मोदी का शुक्रिया


यूट्यूबर गौरव वासन ने 'बाबा का ढाबा' वाले बुज़ुर्ग दंपत्ति संग शेयर की तस्वीर, लिखा- अंत भला तो सब भला