लाइफस्टाइल: दीपिका से लेकर अनुष्का ने पहनी ये कीमती रिंग
दीपिका अच्छी ड्रेस के अलावा कीमती डायमंड हमेशा पहना करती हैं.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग इटली के लेक कोमो में बहुत धूमधाम से हुई थी. दोनों की पहले सिंधी रीति-रिवाज से शादी विला डेल बाल्बिनेलो में हुई थी. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शादी की तस्वीरें शेयर की थी. इसके बाद शादी की फोटो खूब वायरल भी हुई थी. इन तस्वीरों में दीपिका ने जो रिंग पहनी थी उसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें कि दीपिका की रिंग करीब एक से दो करोड़ रुपये के बीच में थी. उनकी यह रिंग काफी कीमती थी. सिर्फ दीपिका को ही नहीं बल्कि और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इतनी महंगी और कीमती रिंग पहने देखा गया है जिनकी कीमत आपके होश उड़ाने के लिए काफी है.
वहीं, मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा की पिछले दिनों दो दिसंबर को हॉलीवुड सिंगर निक जोनास से शादी हुई थी. इससे पहले दोनों की सगाई भी हुई थी. सगाई की तस्वीर प्रियंका ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वो कीमती रिंग पहनी नज़र आईं. प्रियंका ने इस दौरान प्लैटिनम में हीरे से बनी रिंग पहनी हुई थी जो करीब 2.1 करोड़ रुपये की थी.
फिर बात आती है एक्ट्रेस सोनम कपूर की जिनकी इसी साल पंजाबी रीति-रिवाज से भव्य शादी और सगाई हुई थी. इससे पहले सोनम कपूर को 90 लाख की खूबसूरत अंगूठी पहने सजते हुए देखा गया था.
इससे पहले अनुष्का शर्मा को भी इतनी ही महंगी और ऑस्ट्रिया बेस्ड डायमंड रिंग पहनी थी. इस दौरान वो पति विराट कोहली के साथ स्पॉट दिखीं.
वहीं, शिल्पा शेट्टी अक्सर पार्टियों में वेडिंग रिंग पहनना नहीं भूलती है. उनकी यह रिंग हीरे से बनी 20 कैरेट की हैं जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है.