एक्सप्लोरर
Advertisement
सर्दियों में फेशियल करवाने के ये फायदे जानते हैं आप
यूं तो लोग गर्मियों में अधिक फेशियल करवाते हैं क्योंकि धूप और धूल-मिट्टी से त्वचा अधिक खराब होती है. लेकिन आज हम आपको सर्दियों में फेशियल करवाने के फायदे बता रहे हैं.
नई दिल्लीः फेशियल न केवल आपकी त्वचा को निखारते हैं बल्कि कुछ फेशियल त्वचा की विभिन्न समस्याओं को दूर करते हैं. मौसम में बदलाव के साथ त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है. आज हम आपको बताएंगे सर्दियों में फेशियल के क्या फायदे हैं.
- सर्दियों के मौसम के साथ ठंड और हवा में सूखापन आ जाता है और यह आपकी त्वचा से नमी को सोख लेता है जिससे त्वचा में सूखापन और रूखापन आ जाता है. यूवी रेज त्वचा के ड्राई होने के कारण त्वचा को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में फेशियल आपकी त्वचा को नमी देता है.
- त्वचा को हेल्दी रखने के लिए पोषक तत्व चाहिए होते हैं. फेशियल के जरिए त्वचा स्वस्थ रहती है और फेशियल से त्वचा के पोषक तत्वों की कमी हो दूर किया जा सकता है. फेशियल करने वाले उत्पादों में विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं. ये उत्पाद न सिर्फ एंटी-एजिंग लाभ प्रदान करते हैं बल्कि ये त्वचा की सूजन और अन्य समस्याओं को भी दूर करते हैं.
- फेशियल त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और इस तरह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है.
- चेहरे पर गंदगी, शुष्कता और मृत कोशिकाएं रोम छिद्रो को बंद कर देती है जिससे मुंहासों से लेकर ब्लैकहेड्स तक कई त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में फेशियल इन रोम छिद्रो को खोलने में मदद करता है.
- त्वचा के शुष्क होने पर उन पर जलन, खुजली और लालिमा आ जाती है. ऐसे में फेशियल त्वचा को हाइड्रेट करता है. फेशियल के दौरान त्वचा पर मॉइस्चराइज़र, सीरम और फेस मास्क लगाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करते हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement